Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी में कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रविकुमार' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। फिल्मों को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी का अंदाजा बुकमाईशो के आंकड़ों से लगाया जा सकता है।

Advertisement
Himesh Reshammiya vs akshay kumar
  • January 6, 2025 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

मुंबई: साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी में कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडऐस रविकुमार’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं। खास बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज हुए है, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा कि हिमेश रेशमिया अक्षय कुमार पर भारी पड़ सकते है.

बुकमाईशो पर दोनों फिल्मों का जलवा

फिल्मों को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी का अंदाजा बुकमाईशो के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। यहां पर अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट अपलोड की गई है, जिसमें दर्शक अपनी पसंद के मुताबिक फिल्मों को लाइक कर रहे हैं। ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज होगी और इसे अब तक 21 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं हिमेश रेशमिया की ‘बैडऐस रविकुमार’ को 24 हजार लाइक्स मिले हैं, जो अक्षय की फिल्म से ज्यादा हैं। हालांकि इन दोनों फिल्मों के अलावा रजनीकांत की ‘कुली’ भी चर्चा में है, जो मई में रिलीज होगी। इस फिल्म को बुकमाईशो पर अब तक 31 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

फैंस का मिल रहा प्यार

‘बैडऐस रविकुमार’ के ट्रेलर को दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर हिमेश की तारीफों की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड की आखिरी उम्मीद हिमेश सर हैं।” वहीं दूसरे ने ट्रेलर के डायलॉग पर कमेंट किया, “सुधर जा…वरना गुजर जाएगा, यह डायलॉग कमाल का है।” इतना नहीं एक ने तो हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड का मसीहा करार दिया है.

तीनों फिल्में एक्शन से भरपूर

अक्षय कुमार, हिमेश रेशमिया, और रजनीकांत की ये तीनों फिल्में एक्शन जॉनर में हैं। जहां अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ भारतीय वायुसेना के मिशन पर आधारित है, वहीं हिमेश की फिल्म एक डायलॉग-प्रेसेंटेशन से भरपूर मसाला एंटरटेनर मानी जा रही है। इसके साथ ही हिमेश रेशमिया के लुक की रणबीर कपूर की एनिमल से तुलना की जा रही है. अब देखना ये होगा कि 2025 में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती हैं.

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड का खुला राज़, Bigg Boss पर बरसी चाहत पांडे की मां, दे दिया ये चैलेंज

Advertisement