Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC 13 : नेत्रहीन हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति

KBC 13 : नेत्रहीन हिमानी बुंदेला बनीं KBC 13 की पहली करोड़पति

KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के तेरहवे सीज़न का आगाज़ हो चुका है और आगाज़ के साथ ही शो को पहली करोड़पति भी मिल गई है.

Advertisement
KBC 13
  • August 26, 2021 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के तेरहवे सीज़न का आगाज़ हो चुका है और आगाज़ के साथ ही शो को पहली करोड़पति भी मिल गई है. हिमानी बुंदेला ने एक करोड़ जीत कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 13 के पहले करोड़पति का ख़िताब अपने नाम किया है.

हिमानी बुंदेला खेलेंगी 7 करोड़ के लिए

कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत में एक नेत्रहीन महिला शो का हिस्सा बनी जहाँ एक ओर बिग अमिताभ बच्चन उनकी प्रतिभा से प्रसन्न नज़र आए वहीं दूसरी ओर दर्शक भी उनके ज्ञान से काफी प्रभावित हुए. अब हिमानी बुंदेला केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं, उन्होंने एक करोड़ जीत लिए है और आज वो सात करोड़ के लिए खेलने वाली है. दर्शकों को उनके सात करोड़ जीतने का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हैं, सोशल मीडिया पर दर्शक हिमानी के सात करोड़ जीतने के लिए ट्रेंड कर रहे हैं.

Tags

Advertisement