नई दिल्ली : टीवी सीरियल की एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विजेता इस समय रुबीना दिलैक अपने गांव हिमाचल प्रदेश में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बहन की शादी के सिलसिले में हिमाचल गई हुई हैं। रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ पहाड़ों पर देसी जिंदगी का लुत्फ़ उठाते हुए दिख रही हैं. एक्ट्रेस अभी अपने गांव की देसी जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर भी कर रही हैं।
रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक इन दिनों अपने घर हिमाचल प्रदेश पहुंची हुई हैं। रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी थी। अब शादी की रस्मों के बाद वह गांव की देसी जिंदगी का लुत्फ़ उठा रही हैं। एक्ट्रेस दूसरी वाली बहन, मां व पंजाबी पति अभिनव शुक्ला भी शामिल हुए हैं। अभिनेत्री ने एक मिनी व्लॉग में अपनी देसी लाइफ के ठाट-बाट दिखाए हैं। वह कभी खेतों से सब्जी तोड़ते हुए दिख रही हैं तो कभी पहाड़ी खाने का आनंद लेते दिखाई दे रही हैं।
अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने पहाड़ों के साथ-साथ वहां के लाइफस्टाइल के बारे में भी अपने वीडियो के माध्यम से दिखाया हैं। एक्ट्रेस कभी पति अभिनव शुक्ला के साथ तो कभी अपने परिवार के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस परिवार के साथ कारपेट पर बैठकर खाना खाते हुए भी दिख रही है तो दूसरी तरफ खेतों से सब्जियां तोड़ती भी नजर आ रही हैं। अभिनेत्री में दिखाया कि कैसे आज भी उनके परिवार में ट्रेडिशनल खाना-पीना और पहनना ओढ़ना ये कुछ सब होता है।
फैंस ने रुबीना का ये वीडियो देखकर उनकी खूब तारीफ की। यूजर्स ने कहा कि आज भी मायानगरी और ग्लैमरस इंडस्ट्री से जुड़े होने के बावजूद भी वह खुद को जमीन से जोड़े हुए हैं। वीडियो में एक जगह रुबीना ट्रेडिशनल पहाड़ी आउटफिट पहने हुए नजर आती हैं। जहां वह अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं।
तो वहीं अभिनव भी पत्नी के साथ बाजार में सब्जी खरीदते हुए दिख रहे हैं। फिर दूसरी जगह रुबीना मटर तोड़कर खाती दिखती हैं। बता दें, रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश से हैं। उनके माता-पिता आज भी हिमाचल में ही रहते हैं। जब भी एक्ट्रेस अपने काम से फ्री होती हैं तो वह अपने माता-पिता से मिलने घर चली जाती हैं।
LockUpp 2 : ये हरियाणवी डांसर बनेगी कंगना की कैदी ? फैंस को मिलेगी बड़ी ट्रीट
अमिताभ बच्चन को मुश्किल समय में याद आए ‘बाबूजी’, कहा- मन का हो तो अच्छा और न हो……
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…