बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अमेरिका के प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर प्रसारित हुई पहली भारतीय वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स पर हाई कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाई कोर्ट ने कहा आप अपनी याचिका में एक्टर और एक्ट्रेस का नाम का जिक्र मत करिए. क्योंकि वो केवल अपना काम कर रहे है. कांग्रेस नेता व याचिकाकर्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि खराब करने और अपमान को लेकर यह याचिका दाखिल की है. बता दें सेक्रेड गेम्स में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (गणेश गाएतोंडे) के एक डायलॉग को लेकर मामला गर्म हुआ था.
हाई कोर्ट ने कहा कि नेटफ्लिक्स सीरीज के तरफ से कोर्ट को कहा गया जो भी एपिसोड थे वो जारी किए जा चुके है लिहाजा अब मामले पर स्टे का कोई मतलब नहीं होता है. 8 एपिसोड कुल थे अभी और हम कुछ नया जारी नहीं करेंगे. इसके अलावा सैफ अली खान, नवाजउद्दीन सिद्दकी, राधिका आप्टे द्वारा अभिनीत इस वेब सीरिज पर होई कोर्ट ने सवाल किया कि क्या हम किसी के नजरिए को रोक सकते है.
इस मामले में अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी. बता दें सेक्रेड गेम्स को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित किया गया है. इस वेब सीरिज में काफी बोल्ड सीन है. साथ ही यह कई मुद्दों को बेबाकी से दर्शाया गया है. बता दें अगर यह बॉलीवुड फिल्म होती तो सेंसर बोर्ड के द्वारा सींस काट दिए जाते लेकिन इस प्लेटफॉर्म के लिए ऐसा कुछ नहीं किया गया. कलाकार ने खुलेआम गाली और नाम लेकर कई विषयों को उछाला है. यह विक्रम चंद्रा के नॉवेल सेक्रेड गेम्स पर आधारित है.
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…