Advertisement

High Comission Congratulated Kili Paul : तंजानियन कलाकार के हुनर को हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने खुश होकर दिया खास सम्मान

High Comission Congratulated Kili Paul  नई दिल्ली, High Comission Congratulated Kili Paul  बॉलीवुड के हिंदी गानों पर लिपसिंक कर और डांस से सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही बटोरने वाले तंजानियन कलाकार किलि पॉल के हुनर का अब तंजानिया का भारतीय हाई कमीशन भी मुरीद होता दिख रहा है. जहां पिछले दिनों कलाकार को सम्मानित किया […]

Advertisement
High Comission Congratulated Kili Paul : तंजानियन कलाकार के हुनर को हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने खुश होकर दिया खास सम्मान
  • February 22, 2022 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

High Comission Congratulated Kili Paul 

नई दिल्ली, High Comission Congratulated Kili Paul  बॉलीवुड के हिंदी गानों पर लिपसिंक कर और डांस से सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही बटोरने वाले तंजानियन कलाकार किलि पॉल के हुनर का अब तंजानिया का भारतीय हाई कमीशन भी मुरीद होता दिख रहा है. जहां पिछले दिनों कलाकार को सम्मानित किया गया है.

इंटरनेट पर छाया तंजानियाई नाम

इंटरनेट की दुनिया में एक विदेशी नाम जो छाया हुआ है वह किलि पॉल का है. किलि ने हिंदी गानों और बॉलीवुड के प्रति उनकी दीवानगी के चलते काफी बड़ी फैन फॉलोविंग को जुटाया है. भारतीय लोगों के बीच भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. जहां उनकी हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती नज़र आती है. किलि पॉल के हुनर से प्रभावित हो कर अब तंजानिया के हाई कमिशन ऑफ इंडिया (High Commission of India) की ओर से सम्मानित किया गया है.

भाई बहन की जोड़ी ने जीता भारतीयों का दिल

पिछले दिनों भारतीय राजनयिक बिनाया प्रधान ने तंजानिया में हाई कमिशन ऑफ इंडिया का दौरा किया. जिस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया से किलि पॉल के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. बताते चलें किलि पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल अक्सर इंटरनेट पर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करते वीडियो साझा करते हैं. भाई-बहन की ये जोड़ी भारतीयों का दिल जीतती नज़र आती है.

आज खास दिन था- बिनाया प्रधान

बिनाया प्रधान अपने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखते हैं कि, “आज @IndiainTanzania में एक खास दिन था जहां मशहूर तंजानियाई कलाकार किली पॉल ने अपने वीडियो के लिए लोकप्रिय भारतीय फिल्मी गीतों #IndiaTanzania पर लिप-सिंक करने के लिए लाखों दिल जीते हैं.” बताते चलें किलि पॉल को सोशल मीडिया पर कई सारे बॉलीवुड सितारे जैसे, आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) , गुल पनाग (Gul Panag), ऋचा चड्ढा भी फॉलो करते हैं. इससे उनकी फैन फॉलोविंग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement