Hichki Box Office Collection Day 2: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी इस शुक्रवार 23 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से प्यार मिल रहा है. पहले दिन हिचकी ने 3 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने छलांग लगाते हुए 8.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म में रानी मुखर्जी एक टीचर की भूमिका निभा रही है जिसे टॉरेट सिंड्रोम बीमारी है जिस वजह से उसे बार बार हिचकी आती है.

Advertisement
Hichki Box Office Collection Day 2: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

Aanchal Pandey

  • March 25, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने केवल फिल्म क्रिटिक्स और फैंस को पसंद आ रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार मुनाफ़े की ओर बढ़ रही है. पहले दिन फिल्म ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3.30 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, दूसरे दिन के कलेक्शन ने क्रिटिक्स और सभी को आश्चर्यचकित किया है. शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म हिचकी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 8.75 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म 23 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज हुई हैं और फैंस को काफी पसंद आ रही है जो लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रही हैं. न केवल कहानी को हर किसी के दिलों को छू रही हैं, लेकिन फिल्म में रानी की एक्टिंग भी फिल्म का प्लस प्वॉइंट साबित हो रहा है.

मौजूदा रुझानों को देखते हुए, हिचकी अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई कर सकती है, जो बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से अधिक कमा सकती है. रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद कमबैक किया है. इतना लंबे समय का ब्रेक लेना रानी मुखर्जी के लिए सबसे चैलेजिंग रहा है. रानी मुखर्जी फिल्म में नैना माथुर का किरदार निभा रही हैं जिसे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है. फिल्म में रानी अपनी कमजोरी के चलते कैसे उससे जीत पाती हैं इसे रानी ने अपने अभिनय से बखूबी दर्शाया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को पावरफुल बताया है. फिल्म में रानी का किरदार अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर ब्रैड कोहेन से इंस्पायर्ड है. ब्रैड कोहेन खुद इस सिंड्रोम से पीड़ित थे जिन्होंने कई मुश्किलें झेल कर एक सफल टीचर बने.

Hichki Box Office Collection Day One: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी को मिला दर्शकों का प्यार, कमाए उम्मीद से ज्यादा

Hichki Movie Review: बीमारियों से लड़ते हुए खुश रहने की सीख देती है रानी मुखर्जी की हिचकी

Tags

Advertisement