नई दिल्ली. नए परिवेश में रिश्तों के ताने-बाने को बुनती लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर की वेबसीरिज हिकअप्स एंड हुकअप्स रिलीज हो चुकी है. कुणाण कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का पॉवरडोज है. फिल्म ऐसे मॉर्डन परिवार की कहानी है जो छोटी-छोटी बातों से लेकर सेक्सुअल एनकाउंटर्स तक सबकुछ एक दूसरे से शेयर करता है. फिल्म में लारा दत्ता सिंगल मदर की भूमिका में हैं जो रिलेशनशिप्स के कई एंगल एक्सप्लोर करती है जिसमें उनके भाई बने प्रतीक बब्बर उनकी मदद करते हैं.
हिकअप्स एंड हुकअप्स की कहानी कुछ इस तरह है कि 39 साल की वसुधा राव (लारा दत्ता) सिंगल मदर हैं और अपने भाई अखिल राव (प्रतीक बब्बर) और बेटे कावन्या खट्टर (शिनोवा) के साथ रहती हैं. वसुधा की डेटिंग प्रोफाइल से सीरीज की शुरूआत होती है जिसे बनाते हुए अखिल देख लेता है और फिर मजाकिया अंदाज में कहता है कि ये डेटिंग प्रोफाइल कम एफआईआर ज्यादा लग रही है. इस बीच वसुधा और अखिल की मां का वीडियो कॉल के लिए मैसेज आ जाता है और दोनों डर जाते हैं कहीं उनके घरवाले बैंगलोर शिफ्ट ना हो जाएं.
अखिल अपनी बहन की डेटिंग प्रोफाइल बनाता है और फिर वसुधा को उसका पहला डेट मिल भी जाता है. इस तरह सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है. सीरीज में इमोशन, फन, मस्ती, मजा, गॉसिप, सेक्स सबकुछ है. फिल्म में लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर का काम काबिले तारीफ है. दोनों ने सीरीज में अपनी एक्टिंग की जबर्रदस्त छाप छोड़ी है. प्रतीक बब्बर की कॉमेडी लोगों को खूब हंसाती है तो वहीं लारा दत्ता बतौर मॉर्डन मां लोगों को अपनी ओर खींचती हैं. दिव्या सेठ, मीरा चोपड़ा, नासिर अब्दुल्ला भी अपने रोल में जच रहे हैं. ये वेब सीरीज लॉयंस गेट प्ले पर रिलीज हुई है
इनखबर की तरफ से हिकअप्स एंड हुकअप्स को पांच में से चार स्टार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…