Advertisement

Heropanti 2 Trailer Release : Heropanti 2 का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा, तारा सुतारिया का देखें बोल्ड अवतार

Heropanti 2 Trailer Release नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tiger Shroff And Tara Sutaria) की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर कल रिलीज़ (Heropanti 2 trailer) होगा। एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया (Tiger Shroff And Tara Sutaria) बड़े परदे पर एक साथ काम करते दिखने वाले […]

Advertisement
Heropanti 2 Trailer Release : Heropanti 2 का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा, तारा सुतारिया का देखें बोल्ड अवतार
  • March 16, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Heropanti 2 Trailer Release

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tiger Shroff And Tara Sutaria) की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर कल रिलीज़ (Heropanti 2 trailer) होगा। एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया (Tiger Shroff And Tara Sutaria) बड़े परदे पर एक साथ काम करते दिखने वाले है। इससे पहले दोनों को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ (Student Of The Year 2) में साथ देखा गया था।

फिल्म से पोस्टर रिलीज़ हुई

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया (Tiger Shroff And Tara Sutaria) की फिल्म हीरोपंती 2 के रिलीज़ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. हीरोपंती 2 (Heropanti 2) का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा, साथ ही फिल्म से लीड एक्टर और एक्ट्रेस की तस्वीरें रिलीज़ हुई है,

और दोनों किरदारों के नाम भी बता दिए गए है. एक्टर ने अपना पोस्टर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने शूट पहना हुआ है और गाडी के बोनट पर बैठे हुए है। एक्टर ने हाथ में बन्दूक पकड़ी हुई है और उनके चारों तरफ कई गुंडे उन्हें घेर रखे है। फिल्म के पोस्टर में एक्टर का नाम बबलू बताया है।

पोस्टर के कैप्शन में लिखा

एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखे,‘एक्शन, स्वैग और हीरोपंती, सबको आती नहीं मेरी जाती नहीं। फिल्म का ट्रेलर का 12 बजे आउट होगा। इसके बाद एक्ट्रेस का पोस्टर से शेयर किया। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. तारा का इस फिल्म में नाम इनाया होता है। साथ ही पोस्टर के कैप्शन में लिखा , इनाया…द लेडी ऑफ द गेम

प्रीक्वल हीरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू : टाइगर श्रॉफ

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने प्रीक्वल हीरोपंती फिल्म से ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इनके साथ लीड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) थी. उन्होंने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। अब हीरोपंती 2 में तारा और टाइगर धमाल मचाने आ रहे है. अहमद खान द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में मुख्य किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले है.

दो फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर

हीरोपंती 2 (Heropanti 2) रिलीज़ होने जा रही है 29 अप्रैल को. इस दिन दो फ़िल्में आपस में टकराने वाली है. क्योंकि इसी दिन अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan And Rakul Preet Singh) और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी।

हालाँकि अजय देवगन ने फिल्म में एक्टिंग की है। लेकिन इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी खुद से किए है। कुछ समय पहले ही रनवे 34 का टीज़र रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के टीज़र को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. तो इसी वजह से लग रहा है कि 29 अप्रैल को दोनों फिल्मों के बीच में बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। साथ ही कौन सी फिल्म बाज़ी मारेगी ये देखना भी दिलचस्प रहेगा।

यह भी पढ़ें :

The Kashmir Files : ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, अनुच्छेद 370 पर हुई बात

Ajay Lallu says We will Accept all Decisions of Party Chief : बोले अजय लल्लू, हमने मुद्दों की राजनीति की, हार की नैतिक जिम्मेदारी मेरी

 

Advertisement