Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक-दो-तीन गाने की कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान ने कहा- नए वर्जन में जैकलीन फर्नाडिस की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं

एक-दो-तीन गाने की कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान ने कहा- नए वर्जन में जैकलीन फर्नाडिस की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं

Baaghi 2 Ek Do Teen Song: जैकलीन फर्नाडीज पर फिल्माया गया बागी 2 का गाना एक दो तीन पर कोरियोग्राफर सरोज खान ने अपनी राय दी है. फिल्म तेजाब के ओरिजनल गाने को सरोज खान ने ही माधुरी दीक्षित के लिए कोरियोग्राफ किया था. अब जैकलीन के डांस को देखने के बाद सरोज खान ने कहा है कि उन्हें ये गाना पंसद आया है और मेकर्स के खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

Advertisement
  • March 23, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 का गाना एक दो तीन रिलीज होते ही विवादों में घिरा हुआ हैं. जैकलीन फर्नाडीज पर फिल्मया यह गाना माधुरी फैंस को पसंद नहीं आ रहा है वहीं कुछ फैंस इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म तेजाब का यह हिट गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था जिसमें माधुरी ने अपने एक्सप्रेशन से गाने में जान डाली. अब बागी 2 के मेकर्स ने पुराने गाने को रिक्रिएट कर इसमें नया ट्विट्स देते हुए जैकलीन के साथ गाने को ज्यादा हॉट और सेक्सी दिखाने की कोशिश की है. वहीं तेजाब डायरेक्टर एन चंद्रा ने भी बागी 2 के डायरेक्टर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी.

साथ ही ये भी कहा था कि ओरिजनल गाने को कोरियोग्राफर करने वाली सरोज खान को भी एक दो तीन का नया वर्जन पसंद नहीं आया था. लेकिन अब सरोज खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गाने को लेकर अपनी राय रखी है. मुंबई मिरर से बात करते हुए, सरोज खान ने कहा,-‘ “मैं अहमद और गणेश से बेहद खुश हूं की इस गाने के जरिए उन्होंने हमें ट्रिब्यूट देने की कोशिश की हैं. उनके साथ मेरा आशीर्वाद हैं. ” हालांकि, एक सूत्र ने आगे कहा, “कानूनी कार्रवाई का कोई सवाल ही नहीं था. यहां कोई कॉम्पीटिशन नहीं है और कोई तुलना भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति अलग है. यहां कोई सवाल ही नहीं उठता की कौन सा वर्जन बेहतर है क्योंकि नया गीत एक दो तीन गाने की ओरिजनल टीम के लिए ट्रिब्यूट है. पूरी बाघी 2 टीम ने इस पर बहुत मेहनत की है.” 

सलमान खान के बाद जैकलीन फर्नांडिस के सपोर्ट में आए टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी, बोले- माधुरी को ट्रिब्यूट है ये गाना

Ek Do Teen song : तेजाब के निर्देशक एन चंद्रा के लीगल एक्शन पर जैकलीन फर्नांडिस के सपोर्ट में उतरे सलमान खान

Tags

Advertisement