Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ से सामने आया संजय दत्त का हैंडसम लुक

‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ से सामने आया संजय दत्त का हैंडसम लुक

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चल रहा है. इसके साथ ही तरण आदर्श ने संजय दत्त का फिल्म से एक हैंडसम लुक भी शेयर किया है. आपको बता दें इससे पहले भी फिल्म से संजय दत्त और अभिनेत्री चित्रांगदा की कई फोटो सामने आ चुकी हैं.

Advertisement
sanjay dutt look from the film sahib biwi gangster 3
  • January 10, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:  संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की शूंटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही है लेकिन अब ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चल रहा है, इसके साथ ही तरण ने संजय दत्त का फिल्म से एक हैंडसम लुक भी शेयर किया है. आपको बता दें इससे पहले भी फिल्म से संजय दत्त और अभिनेत्री चित्रांगदा की कई फोटो सामने आ चुकी हैं.

 फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ से पिछली बार चित्रांगदा सिंह और संजय दत्त की फोटो को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म  देखने की बेताबी को और बढ़ा दिया. चित्रांगदा सिंह लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी वहीं संजू बाबा भी काफी समय बाद फिल्मों में अभिनय करते दिखाई देंगे. बता दें फिल्म का मुख्य हिस्सा पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में शूट हो चुका है. ‘साहब बीवी गैंग्स्टर 3’ में कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, जिमी शेरगिल और माही गिल भी नजर आएंगे . फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं.

फिल्म का पहला इंस्टाल्मेंट साहब वीबी और गैंस्टर साल 2011 में रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब इस फिल्म को लेकर भी दर्शोकों में उतना ही उत्साह है. आपको बता दें संजय दत्त  उमंग कुमार की फिल्म भूमि  की शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए. इसके बाद अब संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ भी रिलीज होने वाली है इस फिल्म में संजय के साथ नरगिस फाखरी नजर आएंगी.

पद्मावत और पैडमैन ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी और अनुष्का शर्मा की परी समेत 2018 में बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच होगी टक्कर

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे के समर्थन में आए एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज कहा आज भी करता हूं सम्मान

https://www.youtube.com/watch?v=T94mk1NYDUg

 

Tags

Advertisement