Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी कपूर ने कथित ब्वॉयफ्रेंड अक्षत राजन के बर्थडे विश का दिया ये जवाब

जाह्नवी कपूर ने कथित ब्वॉयफ्रेंड अक्षत राजन के बर्थडे विश का दिया ये जवाब

जाह्नवी कपूर के कथित ब्वॉयफ्रेंड अक्षत राजन ने खूबसूरत फोटो शेयर कर जाह्नवी को बर्थडे विश किया जिसका जाह्नवी ने इस तरह से जवाब दिया. जाह्नवी ने अक्षत की पोस्ट पर लिखा ILY अब इस जवाब को देखकर को हमारी तरह आपके भी दिमाग में इसके बीच की कैमेस्ट्री का अंदाजा लग ही रहा होगा.

Advertisement
  • March 7, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने मंगलवार को अपने 21 बर्थडे मनाया हालांकि इस मौके पर उन्हें अपनी मां श्रीदेवी की कमी बहुत खली होगी. हर साथ बर्थडे पर जाह्नवी अपनी मां और परिवार वालों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती थीं लेकिन इस बार उन्होंने मां के ना रहते हुए अपना बर्थडे ओल्ड ऐज होम में मनाया फिर परिवार सोनम कपूर, मनीष मल्होत्रा ने जाह्नवी को बर्थडे विश किया और इसके अलावा उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड अक्षत राजन ने भी दोनों की खूबसूरत फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया जिसका जाह्नवी ने इस तरह से जवाब दिया.

जाह्नवी ने अक्षत की पोस्ट पर लिखा ILY अब इस जवाब को देखकर को हमारी तरह आपके भी दिमाग में इसके बीच की कैमेस्ट्री का अंदाजा लग ही रहा होगा. बता दें जाह्नवी कई मौकों पर अक्षत के साथ नजर आई हैं. श्रीदेवी की अंतिम संस्कार के समय भी अक्षय जाह्नवी को हौंसल देते दिथाई दिए. गौरतलब है कि जाह्नवी की बर्थडे पार्टी की पूरी तैयारी उनकी सौतेली बहन अंशुला कपूर ने की थी जिसके बाद सभी बहनों के साथ जाह्नवी की एक फोटो भी सामने आई जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कार देखने को मिली. 

https://www.instagram.com/p/Bf9_bcvHp6S/?utm_source=ig_embed

जाह्नवी जल्द ही फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर नजर आएंगे. करण जौहर की ये फिल्म जुलाई में रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement