नई दिल्ली : राजू, श्याम और बाबूराव गणपत राव आप्टे की जोड़ी बहुत जल्द फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में तीनों यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया।इसके बाद से ही लोगों में इन तीनों की हिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर दीवानगी बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि यह तिकड़ी जल्द ही हेरा फेरी 3 में एक साथ नजर आएगी।
इस हिट फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2000 में आया था। इसे इतना पसंद किया गया कि मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ 2006 में रिलीज किया। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया। हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियां बनने से पहले आइए जानते हैं कि पिछले दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी।
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े देने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट 7.50 करोड़ के बजट में बना था। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.35 करोड़ और दुनियाभर में 21.42 करोड़ की कमाई की। अगर आप फिल्म के मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो यह करीब 285 प्रतिशत आता है।
पहली फिल्म के 6 साल बाद यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म के दूसरे पार्ट का बजट पहली फिल्म से ज्यादा था और कमाई भी। यह फिल्म 18 करोड़ की लागत से बनी थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.82 करोड़ और दुनियाभर में 69.13 करोड़ की कमाई की।अगर हम फिल्म के मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो यह पहली फिल्म से ज्यादा आता है। इस फिल्म ने अपने बजट का 384 प्रतिशत से ज्यादा कमाया।
पिछले दो दशकों में भारतीय फिल्मों का बाजार काफी बढ़ा है। ऐसे में किसी हिट फ्रेंचाइजी के सीक्वल के हिट होने की संभावना और बढ़ जाती है, जिससे वह आज के बाजार के हिसाब से कई सौ करोड़ का कारोबार कर सकती है। सिंघम, भूल भुलैया और पुष्पा 2 जैसी फ्रेंचाइजी इसका ताजा उदाहरण हैं।
अक्षय कुमार पिछले 25 सालों में बॉलीवुड के सबसे बड़े चेहरों में से एक बन गए हैं। ऐसे में राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी के साथ हेरा फेरी और अक्षय कुमार का नाम इस फिल्म को इस फ्रेंचाइजी की सबसे सफल फिल्म बना सकता है।
फिल्म को हिट बनाने वाले कारण पहली वजह हिट फिल्म फ्रेंचाइजी का सीक्वल, दूसरी वजह अक्षय कुमार का स्टारडम, तीसरी वजह हेरा फेरी का नाम और चौथी वजह राजू, श्याम, बाबूराव की तिकड़ी, पांचवीं वजह बॉलीवुड का बढ़ता बाजार, पांचवीं वजह
यह भी पढ़ें :-
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…