मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक बार फिर राजू के किरदार में नजर आएंगे। वहीं सुनील शेट्टी और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म को लेकर परेश रावल ने […]
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक बार फिर राजू के किरदार में नजर आएंगे। वहीं सुनील शेट्टी और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म को लेकर परेश रावल ने लेटेस्ट अपडेट दिया है। हाल ही में तीनों एक्टर्स ने फिल्म का टीज़र शूट किया है। इसके साथ ही परेश रावल ने खुलासा किया है कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा, ‘शुरुआत में जहां तक मुझे पता है इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार दोनों काम करने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।’ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म का टीजर हाल ही में शूट किया गया है और अगले तीन महीने बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
परेश रावल ने कहा, ‘अगले तीन महीने बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मुंबई में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके अलावा इंटरनेशनल लोकेशंस जैसे अबु धाबी, दुबई, लॉस एंजिल्स में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी।’
एक्टर परेश रावल ने बताया कि सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा, ‘अक्षय और सुनील के साथ शूटिंग करना मेरे लिए हमेशा मजेदार अनुभव होता है। वे टैलेंटेड एक्टर्स हैं, जो अपने काम को लेकर बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं हैं। हम लोगों एक-दूसरे का बराबर सम्मान करते है। यही हमारी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में दिखाई भी देती है।
गौरतलब है कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। साल 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ रिलीज हुआ। रिलीज़ होते ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। अब फैंस बेसब्री से ‘हेरा फेरी 3’ का वेट कर रहे है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार