बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के बाद एक बार फिर कॉमेडी के भरपूर डोज हेरा फेरी 3 के लिए दर्शक तैयार हो जाएं. हेरा फेरी के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. बहुत देर से ही सही लेकिन इस साल के अंत तक हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म फ्लोर पर होगी. फिल्म के तीसरे पार्ट में भी पहली दो फिल्मों के ही स्टार कास्ट होंगे. हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म में देरी की वजह फिल्म की कहानी बताई जा रही थी. पिछले साल से ही फिल्म के डॉयरेक्टर इंद्र कुमार अपनी राइटर्स की टीम के साथ कहानी पर काम कर रहे हैं. अभी फिल्म टोटल धमाल में बिजी रहने की वजह से काम में ज्यादा रफ्तार नहीं आई है. फिल्म की कहानी के पहले हाफ को पूरा करने की बातें सामने आ रही हैं, दूसरे हाफ पर भी जल्द काम शुरु होना है.
फिल्म का डॉयरेक्शन इंद्र कुमार कर रहे हैं वहीं फिल्म के निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला हैं. खबर ये भी थी अक्षय कुमार और फिरोज नाडियाडवाला में अनबन के चलते भी फिल्म में देरी हुई क्योंकि अक्षय कुमार फिल्म से अलग हो गए थे. अब खबरों के मुताबिक दोनों के बीच एक बार रिश्ते सुधर गए हैं और अक्षय कुमार ने दोबारा फिल्म में काम करने की रजामंदी दे दी है.
पहले फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर महीने में ही शुरु होने वाली थी. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस साल के आखिर तक शुरु की जा सकेगी. हेरा फेरी 3 में एक बार फिर से अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबूभाई) की तिकड़ी आपको गुदगुदाने के लिए तैयार हैं.
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी तेलुगू फिल्म आर के 100 के हिंदी रीमेक से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…