कृष्ण जन्माष्टमी पर हेमा मालिनी बनीं योशदा मैया, कार्यक्रम में CM भी रहे मौजूद

लखनऊ: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक विशेष डांस ड्रामा प्रस्तुत दी, जिसमें उन्होंने माता यशोदा का रूप धारण किया। वहीं इस खास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दर्शकों के बीच मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। बता दें, मथुरा में आयोजित जन्माष्टमी के इस अवसर पर हेमा मालिनी ने मुंबई से आए 40 कलाकारों के साथ मिलकर कृष्ण भक्ति पर यह प्रस्तुति दी।

दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

हेमा मालिनी इस खास परफॉर्मेंस के दौरान गुलाबी और पीले रंग की साड़ी, भारी गहने, बालों में कजरा और सिर पर मुकुट सजाए हुए मां यशोदा के रूप में नजर आईं। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबी हुई प्रस्तुति दी, जिसने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी इस अद्भुत परफॉर्मेंस की दर्शकों और फैंस ने जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “अद्भुत कला का प्रदर्शन,” जबकि दूसरे ने कहा, “वाह, अद्भुत कलाकार, हरे कृष्ण।” तीसरे यूजर ने कहा, “अब लग रहा कि हमारी संस्कृति जिंदा है,” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “साक्षात यशोदा मां की छवि।”

Beautiful performance by Hema Malini Ji on Janmashtami❣️

Jayatu Sanatan❣️ pic.twitter.com/HqD1vc2YbG

— सनातनी मास्टरनी (@Aadi_Shaktii) August 26, 2024

कला और भक्ति

कुछ समय पहले हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक इवेंट के दौरान एक फीमेल फैन द्वारा उनके कंधे पर हाथ रखने के कारण ट्रोल हो गई थीं। उस वीडियो में हेमा मालिनी ने तुरंत फैन का हाथ हटा दिया था, जिससे उनके चेहरे के हाव-भाव बदल गए थे। इस घटना पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, जबकि अन्य ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि बिना इजाजत किसी को छूना अनुचित है। वहीं हेमा मालिनी की जन्माष्टमी पर दी गई इस परफॉर्मेंस ने एक बार फिर उनकी कला और भक्ति को दर्शाया है, जिसे लेकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘स्त्री 2’ 409 करोड़ के पार, ‘सालार’ और ‘2.O’ को पछाड़ने के बाद अब किसका नंबर?

Tags

"Dream girl hema maliniActress Hema MaliniCM YogiDance Dramahema maliniinkhabarJanmashtami 204Krishna JanmashtamiMathuraup news
विज्ञापन