मुंबई: अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ के हीरो राज कपूर का कहना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कभी नहीं टाला है. साथ ही राज कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ जब फ्लॉप हुई थी, तो उन्होंने बिल्कुल नए चेहरों के साथ एक कम बजट की फिल्म ‘बॉबी’ बनाने का फैसला किया और […]
मुंबई: अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ के हीरो राज कपूर का कहना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कभी नहीं टाला है. साथ ही राज कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ जब फ्लॉप हुई थी, तो उन्होंने बिल्कुल नए चेहरों के साथ एक कम बजट की फिल्म ‘बॉबी’ बनाने का फैसला किया और घर के लड़के चिंटू को हीरो बनाया और एक नई लड़की डिंपल को हीरोइन. बता दें कि फिल्म के मुहूर्त पर पहुंची हेमा मालिनी को अब भी ये याद है कि कैसे एक चुलबुली सी किशोरी उन्हें फ्रॉक पहने फिल्म के मुहूर्त पर फुदकती हुई दिखी थी लेकिन जब उन्हें बताया गया कि ये फिल्म की हीरोइन है तो वो बहुत खुश हुईं थी.
बता दें कि बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि हिंदी फिल्म जगत में हेमा मालिनी की सबसे करीबी दोस्त आज भी डिंपल ही है. बता दें कि डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ की रिलीज को 50 साल पूरे हो रहे गए. साथ ही डिंपल ने फिल्म के स्वर्ण जयंती वर्ष की बधाई भी ली लेकिन फिल्म के बारे में बात करते समय इंकार कर दिया कि वो अब इंटरव्यू नहीं देती हैं.
बता दें कि फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया लॉन्च हुईं थी और दोनों ही सुपरहिट सितारे बन गए थे. बता दें कि दोनों के चेहरों की ताजगी ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात कर दी थी. हालांकि भारत में तो ये उस साल कमाई के मामले में नंबर वन फिल्म रही और विदेश में खासतौर से रूस में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन का फिल्मफेयर पुरस्कार ए रंगराज के लिए जीता और बेस्ट साउंड डिजाइन का फिल्मफेयर पुरस्कार उस साल इसी फिल्म के लिए ए के कुरैशी को मिला. साथ ही इस फिल्म का एक गाना जो महिला संगीत में खूब लोकप्रिय हुआ, वो था ‘झूठ बोले कौआ काटे काले कौवे से डरियो..’. जिसमें ऋषिकेश मुखर्जी ने ‘झूठ बोले कौआ काटे’ नाम से 1998 में एक फिल्म भी बनाई थी. बता दें कि इस फिल्म का एक और गाना ‘ना मांगू सोना चांदी…’. बता दें कि मध्यप्रदेश के उस समय के दिग्गज कांग्रेसी नेता विट्ठलभाई पटेल जी ने लिखा था. साथ ही सागर से विधायक रहे पटेल अपने सूबे की कई सरकारों में मंत्री भी रहे है.
मुंबई डायरीज़ 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, जानें ओटीटी पर कब देगी दस्तक