नई दिल्ली: हेमा मालिनी यानी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल 22 जनवरी, 2024 को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होंगी। इससे पहले वे अयोध्या में हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर बेस्ड एक डांस ड्रामे का हिस्सा होंगी। हेमा मालिनी इस ड्रामे में सीता का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं हेमा के अलावा(Hema Malini On Ram Mandir) बॉलीवुड के कई सितारों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है।
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने राम मंदिर में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि मैं पहली बार अयोध्या आई हूं और मैं रामायण में सीता के रूप में एक्टिंग करने जा रही हूं। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी रामभद्राचार्य ने किया है। स्वामी ने एक 10 दिनों का कार्यक्रम(Hema Malini On Ram Mandir)आयोजित किया है। मैं इस समय यहां आने के लिए अपने आपको लकी समझती हूं।
उन्होंने आगे कहा कि इस समय पूरा बॉलीवुड ‘राममय’ है। कई कलाकार राम गीत गा रहे हैं और मैंने पिछले साल एक राम भजन भी गाया था। इस समय हर कोई सब कुछ राम पर तैयार कर रहा है। जानकारी दे दें कि हेमा के अलावा रामानंद सागर की रामायण में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़े:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…