मुंबई: Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल उर्फ़ हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर बात करेंगे उस किस्से की जो बॉलीवुड के किंग और हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है। गौरतलब […]
मुंबई: Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल उर्फ़ हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर बात करेंगे उस किस्से की जो बॉलीवुड के किंग और हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि शाहरुख खान शादी कर के सीधे हेमा मालिनी के पास मुंबई पहुंच गए थे। हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को कॉल किया था, जिसके बाद एक्टर अपनी शादी के तुरंत बाद मुंबई पहुंच गए थे।
शाहरुख-गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी। इसी दिन ये कपल शादी का हमेशा के लिए एक हो गया। दरअसल, बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने दिल्ली में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की रस्में होते ही शाहरुख के पास हेमा मालिनी का कॉल आया था। हेमा मालिनी ने शाहरुख को मुंबई बुला लिया था।
आपको बता दें, उन दिनों हेमा मालिनी एक्ट्रेस के साथ प्रोड्यूसर बनीं थी। हेमा ने अपनी नई फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए शाहरुख खान को पसंद किया था। इसी सिलसिले में शाहरुख ने गौरी को मुंबई बुलाया था। उस वक्त शाहरुख खान अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे। इसीलिए हेमा मालिनी का फ़ोन आने के बाद दोनों बिना देरी किए पत्नी गौरी खान को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गए। शाहरुख अपनी पत्नी गौरी की भी मुलाकात हेमा मालिनी से कराना चाह रहे थे।
शाहरुख मुंबई पहुंच चुके थे और वो सेट पर अपनी नई नवेली पत्नी गौरी खान को लेकर पहुंचे तो पता चला कि एक्ट्रेस उस वक्त वहां मौजूद ही नहीं थी। शाहरुख-गौरी ने घंटों तक हेमा मालिनी का इंतजार किया था। वहीं, हेमा मालिनी रात 11 बजे आईं, उस समय गौरी खान शादी के गहनों में लदी सो चुकी थीं।
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म दीवाना भले ही पहले रिलीज हुई थी, इसलिए शाहरुख की डेब्यू फिल्म दीवाना को कहा जाता है। जबकि शाहरुख की पहली फिल्म दिल आशना है। दिल आशना है से पहले शाहरुख खान की ‘चमत्कार’ और ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ फ़िल्में भी रिलीज हो चुकी थी।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश