बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस काजोल और बंगाली फिल्म एक्टर रिद्दी सेन की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला इस शुक्रवार 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी एक सिंगल मां काजोल उर्फ ईला राईतुरकर की है जो अपने बेटे विवान जोकि एक कॉलेज स्टूडेंट है उस पर हर पल नजर बनाए रखती है. उसकी जिंदगी में काजोल पूरी तरह से घुसी है और हर पल उन्हें उसकी चिंता सताए रहती है. वहीं बेटा विवान अपनी मां की इस देखभाल से काफी शर्मिंदा और घबराहट महसूस करता है.
फिल्म की कहानी ऐसे माता-पिता की हैं जो अपने बच्चों के जीवन और अनुभवों पर ज्यादा गौर करते हैं. जो बिल्कुल ईला की तरह है. वह लगातार विवान को अपना डब्बा (टिफिन) के बारे में याद दिलाती है, उसे अपने सेलफोन को अलग रखने और अपनी मां को ज्यादा समय देने के लिए कहती है, बिना कुछ सोचे और उसकी प्राइवेसी का ख्याल करते हुए उसके कमरे में जाती है और उसको फोन पर बात करते हुए भी सुनती है. 20 साल के नेशनल अवॉर्ड विजेता रिद्दी सेन की एक्टिंग काबिलेतारीफ है जो इस यंग एज में अपनी जिंदगी में अपने मां बाप की इस घुसपैठ से काफी परेशान है और अपना गुस्सा जाहिर करता है.
लेकिन कई बार उनकी एक्टिंग आपको ऊबाउ भी लग सकती है ठीक उसकी मां की तरह. फिल्म में मां- बेटे के एक प्यारे रिश्ते से कहानी बंधी हुई दिखती है भले ही इसकी स्क्रिप्ट आपको उतनी इंप्रैस न कर पाए. हेलीकॉप्टर एला आनंद गांधी द्वारा गुजराती नाटक बीटा कागोडो पर आधारित है. फिल्म में नेहा धूपिया का रोल भी ठीक ठाक है. तीन साल बाद काजोल की वापसी और रिद्धी सेन का बॉलीवुड डेब्यू आपको फिल्म की ओर खींच सकती है. तो इस शुक्रवार थियेटर में जरुर देखिए काजोल की कमबैक फिल्म हेलीकॉप्टर ईला.
स्टार रेटिंग- 3/5
Kajol Photo: हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज से पहले बेटी न्यासा के साथ काजोल की दिखीं कमाल की जोड़ी
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…