Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Helicopter Eela Movie Review: मां- बेटे के रिश्ते की खूबसूरत कहानी बयां करती हैं काजोल की हेलीकॉप्टर ईला

Helicopter Eela Movie Review: मां- बेटे के रिश्ते की खूबसूरत कहानी बयां करती हैं काजोल की हेलीकॉप्टर ईला

Helicopter Eela Movie Review: एक्ट्रेस काजोल और नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर रिद्धी सेन की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला इस शुक्रवार को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मां बेटे की रिश्ते पर बुनी है जो अपने बेटे की जिंदगी में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करती है. लेकिन उसके बेटे को यह सब पसंद नहीं आ रहा है. तीन साल बाद काजोल इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रही है. वहीं बंगाली एक्टर रिद्धी सेन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे है.

Advertisement
kajol and riddhi sen starrer helicopter ela movie review mother son duo relationship will melt your heart
  • October 11, 2018 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस काजोल और बंगाली फिल्म एक्टर रिद्दी सेन की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला इस शुक्रवार 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी एक सिंगल मां काजोल उर्फ ईला राईतुरकर की है जो अपने बेटे विवान जोकि एक कॉलेज स्टूडेंट है उस पर हर पल नजर बनाए रखती है. उसकी जिंदगी में काजोल पूरी तरह से घुसी है और हर पल उन्हें उसकी चिंता सताए रहती है. वहीं बेटा विवान अपनी मां की इस देखभाल से काफी शर्मिंदा और घबराहट महसूस करता है.

फिल्म की कहानी ऐसे माता-पिता की हैं जो अपने बच्चों के जीवन और अनुभवों पर ज्यादा गौर करते हैं. जो बिल्कुल ईला की तरह है. वह लगातार विवान को अपना डब्बा (टिफिन) के बारे में याद दिलाती है, उसे अपने सेलफोन को अलग रखने और अपनी मां को ज्यादा समय देने के लिए कहती है, बिना कुछ सोचे और उसकी प्राइवेसी का ख्याल करते हुए उसके कमरे में जाती है और उसको फोन पर बात करते हुए भी सुनती है. 20 साल के नेशनल अवॉर्ड विजेता रिद्दी सेन की एक्टिंग काबिलेतारीफ है जो इस यंग एज में अपनी जिंदगी में अपने मां बाप की इस घुसपैठ से काफी परेशान है और अपना गुस्सा जाहिर करता है.

लेकिन कई बार उनकी एक्टिंग आपको ऊबाउ भी लग सकती है ठीक उसकी मां की तरह. फिल्म में मां- बेटे के एक प्यारे रिश्ते से कहानी बंधी हुई दिखती है भले ही इसकी स्क्रिप्ट आपको उतनी इंप्रैस न कर पाए. हेलीकॉप्टर एला आनंद गांधी द्वारा गुजराती नाटक बीटा कागोडो पर आधारित है. फिल्म में नेहा धूपिया का रोल भी ठीक ठाक है. तीन साल बाद काजोल की वापसी और रिद्धी सेन का बॉलीवुड डेब्यू आपको फिल्म की ओर खींच सकती है. तो इस शुक्रवार थियेटर में जरुर देखिए काजोल की कमबैक फिल्म हेलीकॉप्टर ईला.

स्टार रेटिंग- 3/5

Helicopter Eela Box Office Collection Prediction: काजोल की हेलीकॉप्टर ईला कर सकती है कमाल, पहले दिन कमा सकती है ढ़ाई करोड़

Kajol Photo: हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज से पहले बेटी न्यासा के साथ काजोल की दिखीं कमाल की जोड़ी

Tags

Advertisement