Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Helicopter Eela Box Office Collection Prediction: काजोल की हेलीकॉप्टर ईला कर सकती है कमाल, पहले दिन कमा सकती है ढ़ाई करोड़

Helicopter Eela Box Office Collection Prediction: काजोल की हेलीकॉप्टर ईला कर सकती है कमाल, पहले दिन कमा सकती है ढ़ाई करोड़

Helicopter Eela Box Office Collection Prediction: एक्ट्रेस काजोल करीब तीन साल बाद अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रही है. इस शुक्रवार 12 अक्टूबर को उनकी फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है जिसे देखते हुए पहले दिन काजोल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 से 2.5 करोड़ की कमाई कर सकती है.

Advertisement
kajol hellicopter eela box office collection prediction day 1
  • October 11, 2018 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करीब तीन साल बाद, एक्ट्रेस काजोल हिंदी फिल्म हैलीकॉप्टर ईला से बॉलीवुड में वापसी कर रही है. आखिरी बार उन्हें शाहरुख खान के साथ रोहित शेट्टी की दिलवाले में देखा गया था. हेलीकॉप्टर ईला में, काजोल एक सिंगल मां और सिंगर की भूमिका में नजर आ रही हैं. बंगाली अभिनेता रिद्धि सेन उनके बेटे के रोल में नजर आएंगे. फिल्म समीक्षक गिरिश जौहर के मुताबिक, काजोल एक पावरफुल एक्ट्रेस हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है ऐसे में पहले दिन फिल्म दो से ढ़ाई करोड़ कमा सकती है.

काजोल इससे पहले बॉलीवुड को कई अच्छी फिल्में दे चुकी है. और अब हेलीकॉप्टर ईला के जरिए एक बार फिर फैंस के दिलों में जगह बनाने आ रही है. फिल्म की कहानी मुख्य रुप से आपके बच्चों को क्या पंसद है और उन्हें अपनी जिंदगी में क्या करना चाहिए और वे अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं इस पर आधारित है. फिल्म का प्रचार जोर शोर से हुआ हैं.

हालांकि, फिल्म की कमाई इसको मिल रहे वर्ड ऑफ माउथ पर भी डिपेंड करता है. लेकिन काजोल की फिल्म के साथ इस शुक्रवार गोविंदा की फिल्म फ्राईडे,  महेश भट्ट की फिल्म जलेबी और हॉरर फिल्म तुम्बाड के अलावा हॉलीवुड में भी कई फिल्में रिलीज हो रही है. हॉलीवुड फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है. ऐसे में काजोल की फिल्म पर इसका असर साफ देखने को मिल सकता है.

Kajol Photo: हेलीकॉप्टर ईला की रिलीज से पहले बेटी न्यासा के साथ काजोल की दिखीं कमाल की जोड़ी

Tanishaa Mukerji Photo: तनीषा मुखर्जी की सेमी न्यूड टॉपलेस फोटो देख बड़ी बहन काजोल को आ सकती है शर्म

Tags

Advertisement