Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Heartbroken Shehnaaz : सिद्धार्थ के जाने से टूटी शहनाज़, पिता ने इस तरह किया सपोर्ट

Heartbroken Shehnaaz : सिद्धार्थ के जाने से टूटी शहनाज़, पिता ने इस तरह किया सपोर्ट

Heartbroken Shehnaaz मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्त शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है, सिद्धार्थ के जाने का सबसे गहरा सदमा उनकी ख़ास दोस्त शहनाज़ ( Heartbroken Shehnaaz ) को लगा है. अभिनेत्री इस तरह से शॉक में है कि उन्होंने खाना पीना तक छोड़ दिया है. इस मुश्किल के वक़्त में हर कोई शहनाज़ का […]

Advertisement
Heartbroken Shehnaaz
  • September 15, 2021 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Heartbroken Shehnaaz

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्त शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है, सिद्धार्थ के जाने का सबसे गहरा सदमा उनकी ख़ास दोस्त शहनाज़ ( Heartbroken Shehnaaz ) को लगा है. अभिनेत्री इस तरह से शॉक में है कि उन्होंने खाना पीना तक छोड़ दिया है. इस मुश्किल के वक़्त में हर कोई शहनाज़ का साथ दे रहा है, चाहे वह उनके फैंस हो या उनके घर वाले. ऐसे में शहनाज़ के पिता ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए अपने हाथ में उनके नाम का टैटू बनवाया है.

सिद्धार्थ के जाने से बिखरी शहनाज़

शहनाज़ गिल, जो कभी अपनी हंसी और चुलबुलाहट की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती थी, वो आज पूरी तरह से गुमसुम हो गई हैं. सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे शहनाज़ की दुनिया उजड़ गई हो, ऐसे मुश्किल वक़्त में हर कोई शहनाज़ को खुश करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शाहनाज़ का दिल सिर्फ सिद्धार्थ को ढूंढ रहा है.

इस मुश्किल भरे समय में शहनाज के परिवार के साथ – साथ सिद्धार्थ की मां भी उनका पूरा सपोर्ट कर रही हैं, सभी शहनाज का इस समय खास ख्याल रख रहे हैं. ऐसे में शहनाज़ के पिता ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाया है.

बता दें कि शहनाज़ और सिद्धार्थ की मुलाक़ात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी. शुरुआत में दोनों की नहीं बनी थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. ऐसे में बिग बॉस के घर में कई ऐसे दौर आए जहाँ सिद्धार्थ के खिलाफ पूरा घर हो गया, लेकिन शहनाज़ ने फिर भी उनका साथ नहीं छोड़ा. चाहे बात बिग बॉस के घर की हो या बाहर की, सिद्धार्थ हमेशा हर जगह शहनाज़ को सपोर्ट करते नज़र आए हैं. लेकिन, शायद इनका साथ उपरवाले को ही मंज़ूर नहीं था, ऐसे में सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज़ एक बार फिर अकेली पड़ गई हैं.

यह भी पढ़ें :

Income Tax raid at Sonu Sood Office : एक्टर सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

Split In The Taliban Government : हक्कानी ग्रुप से मतभेद के बाद बरादर ने छोड़ा काबुल

 

Tags

Advertisement