नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सलमान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी कुछ महीने पहले ही एनसीपी नेता और सलमान के सबसे अच्छे दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी.आरोपी ने पुलिस को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरोपी ने कहा है कि पहले उसकी योजना सलमान खान को मारने की थी. आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान के शूटिंग सेट पर भी एक अनजान शख्स घुस गया था और उन्हें बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दे रहा था.
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. आरोपियों ने इसका खुलासा भी कर दिया है, लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के चलते शूटर सलमान तक नहीं पहुंच सके. सलमान को लगातार मिल रही धमकियों के चलते उन्हें हाई सिक्योरिटी दी गई है. एक्टर हमेशा सुरक्षा घेरे में कहीं भी जाते हैं. इसलिए उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ी.
हाल ही में 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में गिरफ्तार शूटरों ने पुलिस हिरासत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिससे पता चला कि बाबा सिद्दीकी के अलावा इस हमले का निशाना बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी थे. सलमान खान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटरों को अपना प्लान बदलना पड़ा और बाबा सिद्दीकी उनका निशाना बन गए.
मुंबई पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी हुई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ी साजिश के राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक बाकी साजिश रचने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि हत्या का असली मकसद क्या था. अब देखना यह है कि क्या मुंबई पुलिस आगे की जांच में इस हत्या के काले राज को पूरी तरह से उजागर कर पाती है या नहीं।
Also read…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…