मुंबई: बॉलीवुड में अपनी चॉकलेटी बॉय की छवि तोड़ने की जद्दोजहद में लगे है. बता दें कि अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि बीते दिनों फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसने लोगों के दिलों-दिमाग में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. साथ ही रणबीर कपूर इस समय फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और इस बीच अब अभिनेता ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘तमाशा’ के रीयूनियन को लेकर खुलकर बात की है.
रणबीर कपूर ने आगे कहा कि ‘तमाशा का प्रभाव हम सभी की कल्पना से कहीं अधिक है. लेकिन ये तब उस तरह का प्रभाव छोड़ने में असफल रही थी. साथ ही रणबीर कपूर ने कहा कि वो टीम तमाशा के साथ फिर से जुड़ना पसंद करेंगे और ये भी उम्मीद करते हैं कि दीपिका और इम्तियाज सहित पूरी टीम अगली बार एक साथ ये इंटरव्यू करेंगी. फिल्म ‘तमाशा’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने मुख्य किरदार निभाए थी. फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी.
अभिनेता रणबीर कपूर ने फैन के सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ये एक अच्छा विचार है. बता दें कि अभिनेता बोले, ‘मुझे ये करना चाहिए. उस समय इम्तियाज और मैं बहुत करीब थे क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ बहुत काम कर रहे थे. फिर क्या होता है कि हम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से जुड़ गए थे और फिर वे लोग मेरा सर्कल बन जाते हैं. बता दें कि इसलिए मैं इम्तियाज के कॉन्टैक्ट में नहीं हूं’.
Main Atal Hoon: जल्द ही बड़े पर्दे पर गूंजेगा वाजपेयी का संकल्प गान- हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन,
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…
जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…