Kaala Paani Trailer: एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर से वापसी करेंगे आशुतोष गोवारिकर, सीरीज के द्वारा करेंगे एंट्री

मुंबई: भारतीय सिनेमा के जाने माने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की सात साल के बाद अभिनेता के तौर पर कैमरे के सामने एक बार वापसी हो रही है. बता दें कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘काला पानी’ में वो एक मुख्य भूमिका निभाने वाले है. इस अवसर पर उन्होंने माना कि फिल्ममेकिंग मे सबसे कठिन चीज अभिनय ही है. डायरेक्टर आशुतोष सात साल पहले अभिनेता के तौर पर मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ में नजर आए थे. बता दें कि इसका निर्माण अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ किया था.

आशुतोष गोवारिकर ने अपने अनुभव को साझा किया

वेब सीरीज ‘काला पानी’ में अपने काम करने के अनुभव को लेकर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि ‘काला पानी’ की अपनी एक दुनिया है और मैं इस तरह की एक मज़ेदार कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. बता दें कि समीर, अमित और विश्वपति ने एक अच्छी सीरीज बनाई है और ये एक ऐसी शैली की सीरीज है जो हमारे दर्शकों के देखने के अनुभव में नई जान डाल देगी. दरअसल मुझे उम्मीद है कि दर्शक उतने ही उत्सुक होंगे जितना की मैं हूं’.

बता दें कि फिल्म ‘लगान’, ‘स्वदेस’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके आशुतोष गोवारिकर ने अभिनेता के तौर पर ‘सर्कस’ और ‘सीआईडी’ जैसे बहुत से धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं. साथ ही आशुतोष गोवारिकर कहते हैं कि ‘मैंने हमेशा एक बात अनुभव किया है कि एक्टिंग बहुत ही कठिन चीज होती है’.

 

Amitabh Bachchan: बिग बी को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित, जानें इस पर तालिबान ने क्या कहा

Tags

Ashutosh Gowarikerbollywoodkaala paaniweb series
विज्ञापन