Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero के टीजर में शाहरुख खान के साथ हैं कैटरीना कैफ, क्या आपने किया नोटिस

Zero के टीजर में शाहरुख खान के साथ हैं कैटरीना कैफ, क्या आपने किया नोटिस

फिल्म जीरों के टीजर में तो शाहरुख खान हर तरफ छाए हुए है. लेकिन इसके साथ ही कैटरीना कैफ भी छाई हुई है. अगर आप अब भी नहीं समझे तो एक बार फिर से टीजर पर नजर मारे लेकिन इस बार जरा ध्यान से देखिएगा आपकों कैटरीना कैफ दिख जाएगी जो शाहरुख के दिल के बेहद करीब है.

Advertisement
shahrukh khan in zero
  • January 2, 2018 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है. अब तक इस फिल्म जीरो के टीजर को 3.2 करोड़ लोग देख चुके है. टीजर में शाहरुख खान तो छाए ही हुए हैं लेकिन बीच में कैटरीना कैफ भी नजर आई हैं. क्या आपको भी कटरीना दिखाई दी है. इतनी बार भी फिल्म जीरों का टीजर देखने के बाद भी अगर आपको एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नहीं दिखाई दी तो जरा गौर से देखिए इस तस्वीर कों. क्या अब आपकों दिखी. शाहरुख की जैकेट पर कैटरीना कैफ की तस्‍वीरों से भरी हुई हैं. यहां देखे वो तस्वीर- 

टीजर की इस झलक से और शाहरुख की पहनी कैटरीना की तस्वीरों वाली जैकेट से ये तो तय लग रहा है कि शाहरुख खान फिल्‍म में कैटरीना कैफ के फैन के रोल में दिखेंगे. शाहरुख के लुक के बाद अब जीरो में कटरीना का लुक कैसा होगा और उनके किरदार को क्‍या टच द‍िया गया है, इसका अगले टीजर तक का इंतजार करना होगा. अपनी फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट के बाद से ही और फिल्म को मिल रहें शानदार रिस्पॉन्स से शाहरुख खान ने अपने फैन्‍स को अगली सुबह थैंक्‍स भी बोला. उन्‍होंने ट्वीट क‍िया – सब रहो ख़ुश और आबाद और ३२ मिल्यन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

वहीं इस फिल्म के टाइटल को लेकर कई लोगों के मन में सवाल थें कि फिल्म को ‘जीरो’नाम क्यों दिया गया. जिसके बाद डायरेक्टर आनंद एल राय ने खुद मीडिया को बताया कि इस टाइटल को सिलेक्ट करने की कई वजहें थी. जिसमें से पहली वजह थी जीरो टैग के कारण बहुत लोगों को दबला कुचला माना जाता है और कुछ लोगों को जीरो टैग देकर नीचा महसूस करवाया जाता है. जिसके बाद उन्होंने सोचा कि इस बार जीरो का सेलिब्रेट करना चाहिए. वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड में इससे पहले इस टाइटल से कोई फिल्म नहीं बनी हैं. बता दें कि, फिल्म को काफी एडवांस तकनीक और स्पेशल एफेट्स के साथ बनाया जा रहा है. शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का शर्मा की जीरो फिल्म 21 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

पार्क में खेल रहे बच्चों के साथ बच्ची बनीं अनुष्का शर्मा, बबल्स उड़ाकर जमकर की मस्ती

राजू श्रीवास्तव और केआरके ने उड़ाया सलमान खान का मजाक, कहा- फुटपाथ पर मत सोना क्योंकि टाइगर जिंदा है

 

Tags

Advertisement