मुंबई. ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने अब तक के छोटे करियर में हर तरह के रोल बखूबी निभाएं हैं. इसी वजह से इतने कम समय में ही सुपरस्टार कहलाने वाली आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म राजी के सेट से एक नई फोटो शेयर की है. तस्वीर में, आलिया को नीले कुर्ते गुलाबी सलवार और सैंडल पहने हुए एक टूटी हुई दीवार के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “राजी के सेट पर शॉट्स के बीच में. ट्रेलर को 10 दिन बाकी … इंतजार नहीं कर सकती.” कुछ ही घंटों में, आलिया की इस तस्वीर को 6 लाख से ज्यादा फैंस से लाइक मिले. वहीं इंस्टा यूजर्स आलिया की इस फोटो पर सुंदर और लवली जैसे प्रशंसाएं भी कर रहे हैं, जबकि फैंस ने भी अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए कहा कि वे भी उत्सुकता से राजी के ट्रेलर की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
मेघना गुलजार निर्देशित और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता विक्की कौशल भी हैं. अपने 25वें बर्थडे पर भी आलिया ने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म के 25वें दिन की शूटिंग से दो फोटो शेयर करते हुए बताया था कि 25 दिन बाद यानी 9 अप्रैल को राजी का ट्रेलर दर्शकों के सामने होगा. फिल्म की शूटिंग पिछले साल ऑक्टोबर में ही पूरी हो चुकी है. फिल्म राजी में आलिया एक कश्मीरी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जिसकी शादी पाकिस्तानी आर्मी अफसर से होती हैं. फिल्म राजी हरींदर सिक्का की नॉवेल कॉलिंग सहमत पर आधारित हैं और इस साल 11 मई को रिलीज होने वाली है. फिलहाल आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र और जोया अख्तर की गली ब्वॉय की शूटिंग कर रही है.
आशिकी 3 में साथ नजर आएगी वरुण धवन और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी !
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…