नई दिल्ली: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को गाने में बदलाव करने के लिए कहा था। कमाल की बात यह है कि इस गाने में दीपिका को लेकर हायतौबा अभी भी बरकरार है। इन सबके बीच ‘बेशरम रंग’ का गजल वर्जन रिलीज हुआ और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि “बेशरम रंग” का ग़ज़ल वर्जन ऑफिशियल नहीं है, इसकी रचना कलकत्ता की गायिका सौम्या मुखर्जी ने अपने भाई प्रसून के साथ मिलकर की है. दोनों ने इसे गजल के तौर पर कर लोगों के सामने एक ऐसा जॉनर पेश किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि सौम्या-प्रसून अलग-अलग तरह से गाने बनाने के लिए मशहूर हैं। उनके द्वारा रीक्रिएट किए गए गाने अक्सर लोगों को पसंद आते हैं. कुछ ऐसा ही “बेशरम रंग” के ग़ज़ल वर्जन के साथ देखने को मिलता है।
शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब फिल्म का टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे है, वहीं टीजर से तो साफ़ है कि इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक देखने को मिली है। टीजर में शाहरुख खान की दमदार आवाज जान डालने का काम करती है।
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…