Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘हेट स्टोरी 4’ की रिलीज से पहले सामने आया उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस लुक, देख कर आप भी कहेंगे उफ

‘हेट स्टोरी 4’ की रिलीज से पहले सामने आया उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस लुक, देख कर आप भी कहेंगे उफ

उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं वजह भी है, जल्द ही उनकी फिल्म हेट स्टोरी 4 रिलीज जो होने वाली है. हाल ही में फिल्म के कई बेहतरीन गाने रिलीज हुए जिसमें आपको उनकी सेक्सी लुक देखने को मिला ही होगा लेकिन इससे इतर भी वो अपनी खूबसूरती  के जलवे बिखेरती रहती हैं. जी हां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं

Advertisement
urvashi rautela
  • February 19, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत हॉट एंड  सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं वजह भी है, जल्द ही उनकी फिल्म हेट स्टोरी 4 रिलीज जो होने वाली है. हाल ही में फिल्म के कई बेहतरीन गाने रिलीज हुए जिसमें आपको उनकी सेक्सी लुक देखने को मिला ही होगा लेकिन इससे इतर भी वो अपनी खूबसूरती  के जलवे बिखेरती रहती हैं. जी हां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं जिसमें उनकी खूबसूरती को देख आप भी कहेंगे उफ. 

इस फोटो में उर्वशी ने वाईट यलो एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहन रखी है और बालो को टाइटली नॉट कर रखा है जो उनकी खूबसूरती में चारचांद लगा रहे हैं. उर्वशी एक बेहतरीन डांसर हैं ये बात उन्होंने हाल ही में रिलीज हुए अपनी फिल्म हेट स्टोरी 4 के गाने आशिक बनाया में साबित कर दिया है. इस गाने में उनके सेक्सी मूव्स के लाखों मुरीद हो गए हैं. खैर अब उर्वशी के फैंस को इंतजार है  उनकी फिल्म का जिसमें उनकी और बेहतरीन अदाएं देखने को मिलेंगी.   

https://www.instagram.com/p/BfXiIDTBeHp/?hl=en&taken-by=urvashirautelaforever

आपको बता दें ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है. हेट स्टोरी 4 थ्रीलर फिल्म है जोकि 9 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म टी सीरीज बैनर तले बनीं है.  बता दें इससे पहले हेट स्टोरी सीरीज की तीनों फिल्में हिट रही हैं. हेट स्टोरी पहले पार्ट को केवल विशाल ने डायरेक्ट नहीं किया था इसके अलावा इस फ्रैंचाइसी की तीनों फिल्मों को विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी है. हेट स्टोरी 2 में सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह थे. वहीं हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी, करण सिंह ग्रोवर और जरीन खान थी. अापको बतास दें कि इहाना और विवान इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. अब देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. 

https://www.instagram.com/p/BfXh-7Yh_xl/?hl=en&taken-by=urvashirautelaforever

Video: आशिक बनाया के बाद हेट स्टोरी 4 का दूसरा गाना बूंद-बूंद रिलीज, रोमांस में डूबे नजर आए उर्वशी रौतेला और विवान भटेना

Video:हेट स्टोरी 4 के रोमांटिक गाने तुम मेरे हो में विवान भटेना और इहाना ढिल्लो का जबरदस्त रोमांस लगा देगा पानी में आग

 

 

 

 

Tags

Advertisement