नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. दीपिका फिलहाल अपना सारा समय अपनी बेटी के साथ बिता रही हैं। वह अपनी मातृत्व यात्रा को भी प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हैं। इस चरण में दीपिका के साथ उनकी मां और बहन भी हैं। हाल ही में दीपिका की मां ने एक्ट्रेस और अपनी बेटी की सेहत को लेकर प्रतिक्रिया दी.
दीपिका पदुकोण की मां उज्जला और बहन अनीशा पदुकोण शनिवार रात मुंबई में डिनर के लिए गईं। पैपराजी ने उन्हें रेस्टोरेंट के बाहर देखा और पोज देने के लिए कहा। उज्जला और अनीशा ने साथ में पोज भी दिया. इस दौरान दोनों काफी खुश दिख रहे थे. जब पैपराजी ने उनसे दीपिका और उनके बच्चे की सेहत के बारे में पूछा तो दीपिका की मां ने कहा कि वह ठीक हैं. इसके बाद उन्होंने पैपराजी को धन्यवाद कहा और चली गईं. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था. दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर इस खुशी का इजहार किया. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कल्कि 2898 AD में देखा गया था। इस फिल्म में वह सुमति के किरदार में नजर आई थीं.
फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे भी नजर आये थे. इससे पहले वह फिल्म फाइटर में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे थे। अब एक्ट्रेस फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एसीपी शक्ति शेट्टी (लेडी सिंघम) के किरदार में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: आर या पार… इस नेता ने ललकाड़ा पाकिस्तानी एक्टर को, देश में मूवी नहीं होने देंगे रिलीज
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…