नई दिल्ली, Haryanvi Version Of Kacha Badam कच्चा बादाम का ट्रेंड लोगों पर कम ही नहीं हो रहा है. जहाँ अब इस ट्रेंड को लेकर कई तरह के गाने भी बनने शुरू हो गए है. इस गाने का अब हरियाणवी वर्ज़न भी आ गया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी-अपनी अलग प्रतिक्रिया दे रहे है.
इंस्टाग्राम की हर तीसरी रील पर इस वक़्त आपको जो गाना सुनने को मिलेगा वो है कच्चा बादाम. अब ये सेंसेशनल सांग काफी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे व्यूज बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है. जो काफी अट्रैक्टिव भी है. ओरिजिनल गाना बंगाल का है. बंगाली गाना मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने गाया है जो इंटरनेट पर आते ही तेज़ी से वायरल होने लगा. लोगों को ये गाना इतना पसंद आया की वह इसे बार-बार सुनते है.
कच्चा बादाम के हरियाणवी वर्ज़न को रैप सांग की तरह गाया गया है. जो इंटरनेट पर आते ही सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब नए तरीके से पेश किया गया है. जहाँ गाने का ये अंदाज़ काफी नया और अलग लग रहा है. पर मूल गाने बंगाली को अब बदल कर अलग भाषा में उसी धुन के साथ सुनने पर ये बिलकुल नया जैसा ही लगता है.
अब तक इस वीडियो पर 34 लाख तक व्यूज मिल चुके है. वहीं 91 हज़ार लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. जिसके साथ-साथ वीडियो पर कमैंट्स की तो मानों बौछार ही आ गयी है. कई लोगों ने गाना बनाने वाले की तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा, वाकई बहुत ही शानदार वीडियो है. तो दूसरे यूज़र ने कहा, असली मज़ा तो बंगाली में ही है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…