• होम
  • मनोरंजन
  • Haryanvi Songs: इस हरियाणवी गाने ने यूट्यूब तोड़े सारे रिकार्ड, 1..6 बिलियन से ज्यादा

Haryanvi Songs: इस हरियाणवी गाने ने यूट्यूब तोड़े सारे रिकार्ड, 1..6 बिलियन से ज्यादा

Haryanvi Songs: पूरे देश में आजकल हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) का क्रेज है. लोग हरियाणवी गाने को ज्यदा पसंद करते हैं. हरियाणवी गाने की बात आते ही सबसे पहले सबसे पहले लोगों को सपना चौधरी की याद और उनका गाना तेरी आंख्या का यो काजल और उनका गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ याद आ […]

Haryanvi Songs: This Haryanvi song broke all YouTube records, viewed more than 1..6 billion times
inkhbar News
  • May 16, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

Haryanvi Songs: पूरे देश में आजकल हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) का क्रेज है. लोग हरियाणवी गाने को ज्यदा पसंद करते हैं. हरियाणवी गाने की बात आते ही सबसे पहले सबसे पहले लोगों को सपना चौधरी की याद और उनका गाना तेरी आंख्या का यो काजल और उनका गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ याद आ जाता है.उनके इस गाने के लोग बहुत ज्यादा दिवाने हैं और इस गाने के लोगों में क्रेज इतना है कि यह हर पार्टी में बजता ही है. सपना चौधरी को अभी तक कोई हरियाणवी गाने के क्षेत्र में चुनौती नहीं दे पाया था. लेकिन अब उनको एक हरियाणवी सिंगर ने चुनौती दे दी है. जी हां इस सिंगर का नाम रेणुका पंवार हैं. और इनका गाना 52 गज का दामन इतना हिट हुआ है कि इसने तेरी आंख्या का यो काजल को बहुत पीछे छोड़ दिया.

व्यूज सुनकर चौंक जाएंगे आप

अगर हम इस हरियामवी गाने (Haryanvi Songs) 52 गज का दामन गाने की बात करें तो इसे प्रांजल दहिया पर फिल्माया गया है. अपने गजब के ठुमकों से प्रांजल दहिया ने सभी को दीवाना बना लिया है. इस गाने को तीन साल पहले रिलीज किया गया था जिसे रेणुका पंवार ने गाया था. अब इस गाने को सिर्फ तीन साल में ही 1.6 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि अगर हम बात करें बॉलीवुड गानों की तो यूट्यूब पर इतने व्यूज नहीं मिलते हैं जितने कि इस हरियाणवी गाने को मिले हैं.

सपना चौधरी का तोड़ा रिकॉर्ड

हरियाणवी गाने (Haryanvi Songs) 52 गज का दामन गाने ने सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्या का यो काजल टक्कर देते हुए काफी पीछे छोड़ दिया है. यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को अभी तक 495 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. रेणुका पंवार के गाने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी सपना चौधरी को बहुत समय लगेगा. जब 52 गज क दामन गाना जब रिलीज हुआ था तब ये बहुत वायरल हो हुआ था. इसके फेमस होने का आलम ये था कि लोग आज भी इस गाने पर रील्स बनाकर शेयर करते हैं. और ये रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और लोग इस पर डांस करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- दूल्हे के सामने नाची सपना चौधरी, वीडियो हुआ वायरल