Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यूट्यूब पर आग लगा रहा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हॉट डांस वीडियो छोरी 96 की

यूट्यूब पर आग लगा रहा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हॉट डांस वीडियो छोरी 96 की

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का गाना छोरी 96 की रिलीज हुआ था. गाने में सपना तका बोल्ड अवतार नजर आया है. छोरी 96 की गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को अब कर 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement
Haryanvi-Dancer-Sapna-Choudhary’s-Hot-Dance-Video-in-Chori-96-Ki-Gains-5.5-Million-Views-on-YouTube
  • September 14, 2018 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज हुआ गाना छोरी 96 की यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. छोरी 96 की अब तक 5.5 मीलियन बार देखा जा चुका है. छोरी 96 गाने ने रिलीज के बाद में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इस गाने में उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आया है. छोरी 96 गाने में सपना चौधरी इंग्लिश बोलती हुई वोडका मांगती नजर आती हैं और एटीएम कार्ड ना चलने पर नाराज होकर कहती हैं तेने देख लूंगी. सपना के इस अंदाज को काफी पसंद किया गया है.

बता दें कि, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के सितारें इन दिनों बुलंदियों में सपना के एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडियो पर तहलका मचा रहा हैं. इससे पहले सपना का नया गाना सुपरस्टार काफी पॉपुसर हो चुका है. इसके अलावा खबर आ रही है कि, सपना चौधरी जल्द बॉलीवुड में दोस्ती के साइड इफ्टस से डेब्यू करने जा रही हैं.

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary’s Hot Dance Video in Chori 96 Ki Gains 5.5 Million Views on YouTube

सपना वैसे तो बॉलीवुड में फिल्म नानू की जानू में आइटम डांस करती नजर आ चूकी हैं पर बतौर एक्ट्रेस वह जल्द डेब्यू करने वाली हैं. सपना चौधरी इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी बेरी कंगना 2 में आइटम डांस करती नजर आ चुकी हैं. सपना चौधरी के फोटो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सपना के रैंप वॉक करती नजर आई हैं.

VIDEO: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी का गाना छोरी 96 की रिलीज, यूट्यूब पर लगाई आग

Photo: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के सेक्सी ठुमकों के बाद सामने आया रेड ड्रेस में कातिलाना लुक

https://youtu.be/SQ9ONZnbXAw

Tags

Advertisement