Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सपना चौधरी के सुपर स्टार सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया

Video: सपना चौधरी के सुपर स्टार सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. हाल में सपना चौधरी का नया गाना सुपर स्टार यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. गाने में सपना का नया अंदाज नजर आ रहा है. सपना के सुपर स्टार गाने को अब तक 22 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

Advertisement
sapna-choudry
  • September 12, 2018 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में तहलका मचाने वाली डांसर सपना चौधरी का नया गाना ‘सुपर स्टार’ सोशल मीडियो पर गरदा उड़ा रहा है. सपना ‘सुपर स्टार’ गाने में बिल्कुल नये अंदजा में नजर आ रही है. गाने की शुरुआत में सपना बागीचे में पानी देती नजर आ रही हैं. गाने में सपना सुपर स्टार के यहां काम करती है लेकिन उसे पसंद भी करने लगती हैं. सपना गाने में फिदा होकर ख्वाब देखने लगती है. सपना का नया गाना ‘सुपर स्टार’ यूट्यूब पर अब तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब इंडिया पर सपना चौधरी का ‘सुपर स्टार’ सॉन्ग टॉप 10 में भी ट्रेंड कर चुका है.

बता दें कि, सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी इतनी बढ गई है कि वह हरियाणा में ही नहीं भोजपुरी और बॉलीवुड में भी डांस का तड़का लगा चुके हैं. सपना बॉलीवुड में फिल्म नानू की जानू में आइटम डांस कर चुकी हैं इसके अलावा सपना भोजपुरी सिनेमा में फिल्म बैरी कंगना 2 में डांस करती नजर आ चुकी हैं. सपना को लेकर खबर भी आ रही हैं कि वह जल्द फिल्म दोस्ती के साइड इफ्केट्स फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

सपना चौधरी का नया गाना सुपर स्टार गाने में सोनू गौड़ बी हैं इस गाने को फरिश्ता ने डायरेक्ट किया है. सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 बतौर कॉमन कंटेस्टंट के रुप में एंट्री की थी लेकिन सपना निकली सेलिब्रटी बनके थी. बिग बॉस में आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गये हैं. सपना के फैंस की तादाद आज लाखों में पहुंच चुकी है. सपना अक्सर अपने बोल्ड, हॉट फोटो से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary New Hot Haryanvi Video Song Super Star fired on YouTube

VIDEO: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का DJ सॉन्ग बाउंसर में नजर आया कातिलाना अंदाज

Video: मर मिटने को हो जाएंगे तैयार जब बंदूक चलेगी गाने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का देख लेंगे सेक्सी ठुमका

Tags

Advertisement