बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर सेंसेशन सपना चौधरी के गाने अक्सर यूट्यूब पर तहलका मचाते रहते हैं. सपना चौधरी का गाना ‘यार तेरा चेतक पे चाले, तने चस्का’ कुछ समय पहले रिलीज हुआ है. लेकिन सपना का गाना इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. सपना का गाना अब तक 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में सपना काफी मॉडर्न अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी पूरे स्वैग में हेलीकॉप्टर से उतरती हैं और लाल फरारी में सवार होकर चली जाती हैं. दिलचस्प यह है कि उनको प्रेम करने वाला आशिक वहां टूव्हीलर लेकर आया होता है, लेकिन सपना चौधरी फरारी में सवार होकर चली जाती हैं.
बता दें कि, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने अक्सर तहलका मचाता रहता है. सपना के इस गाने को अकाश जांगरा ने लिखा है जबकि गाया राजू मावर ने है. इस गदाने को फरिशता ने डायरेक्ट किया है. सपना के साथ गाने में मेहर रश्कि नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी का ये पहला गाना नहीं है जो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है इससे पहले सपना के गाने छोरी 96 की और सुपरस्टार भी कापी पसंद किये जा चुके हैं.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बाते करें तो हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के सितारे बुंदियों पर हैं. हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी जल्द बॉलीवुड फिल्म दोस्ती के साइड इफ्केट्स में से डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा सपना भोजपुरी सिनेमा में भी नजर आ चुकी हैं. सपना भोजपुरी फिलंम बेरी कंगना 2 में आइटम डांस करती नजर आईं हैं. सपना बॉलीवुड फिल्म नानू की जानू में आइटम डांस कर चुकी हैं. सपना चौधरीव अपने हॉट बोल्ड फोटो से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
इंटरनेट पर धूम मचा रहा है सपना चौधरी का बेहद हॉट लुक, आपने देखा क्या
Video: सपना चौधरी के सुपर स्टार सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…