Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डांस छोड़ सपना चौधरी बनीं मास्टर शेफ, पांच सितारा होटल में बनाया स्वादिष्ट पास्ता

डांस छोड़ सपना चौधरी बनीं मास्टर शेफ, पांच सितारा होटल में बनाया स्वादिष्ट पास्ता

सपना चौधरी का लेटेस्ट वीडियो देख उनके फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए हैं कि क्या सपना डांस छोड़ मास्टर शेफ बन गई हैं. जी हां इस वीडियो में सपना पांच सितारा होटल में पास्ता बनाती नजर आ रही हैं और उनके आस पास उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Advertisement
sapna choudhary latest video
  • August 29, 2018 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सपना चौधरी के ठुमके और उनकी आवाज के हरियाणा से लेकर देश में चाहने वाले हैं.  बिग बॉस से बाह आने के बाद उनके फैंस की जहां लिस्ट में इजाफा हुआ है तो वहीं उनकी किस्मत भी चमक गई है. हरियाणवी  से लकर भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें ाईटम नंबर का चांस मिल रहा है. सपना के गाने पार्टीज की भी शान बन गए हैं. लेकिन फिलहाल तो सपना का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डांस बल्कि हाथ में कलछी लिए कुछ बनाती नजर आ रही हैं. 

जी हां सपना इस वीडियो में पांच सितारा होटल में पास्टा बनाती दिखाई दे रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि सपना डांस छोड़ ये किस प्रोफेशन की ओर रुख कर रही हैं तो जनाब आपको बता दें कि एक इंवेंट के दौरान सपना यहां अपने चांहने वालों की डिमांड पर पास्ता बनाने पहुंची और पास्ता का स्वाद चख उनके फैंस सपना के डांस के अलावा उनके पाक कला के भी पैन हो गए. बता दें सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैंं. आए दिन उनके धमाकेदार वीडियो और फोटोज यहां देखनेको मिलती है.च बिग बॉस के बाद से सपना की फैन फॉलेइंग भी काफी बढ़ गई है इतना ही नहीं सपना ने अपने लुक में भी काफी परिवर्तन लाया है. 

https://www.instagram.com/p/BnDGoU8Bv7y/?taken-by=isapnachaudhary

बता दें हाल ही में सपना चौधरी के गाने राम की सू का टीजर रिलीज हुआ जिसने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया. इस टीजर को 24 घंटे में पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया . ये तो सिप्फ गाने का टीजर था गाना तो रिलीज के साथ धमाल ही मचा देगा. इस गाने में सपना का जबरदस्त हरियाणवी लुक देखने को मिलेगा. खैर सपना के और बेहतीर फोटो और वीडियो हम आपके साथ साझा करते रहेंगे. 

सपना चौधरी के गाने तेरी आख्यां का यो काजल पर पलटन प्रमोशन के दौरान जमकर थिरके अर्जुन रामपाल

Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिलेर मेहंदी संग देखा जो तुझे यार गाने पर लगाया देसी तड़का

 

Tags

Advertisement