Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: प्यार और दोस्ती निभाण जानू सू गाने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने लगाये देसी ठुमके

Video: प्यार और दोस्ती निभाण जानू सू गाने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने लगाये देसी ठुमके

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के देसी ठुमके अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है. सपना वीडियो में सूटसलवार पहने 'प्यार और दोस्ती निभाण जानू सू' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. सपना के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Haryanvi-Dancer-Sapna-Choudhary-Desi-Hot-Thumkas-on-Haryanvi-Song,-Watch
  • September 17, 2018 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर स्टैज पर अपने देसी ठुमको से तहलका मचाती रहती हैं. हाल ही में सपना चौधरी के फैन पेज से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में सपना चौधरी ‘प्यार और दोस्ती निभाण जानू सू’ गाने पर देसी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी का डांस देख दर्शकों की भीड़ उनके साथ झूमती नजर आ रही हैं. सपना औरेंज सिल्वर कलर के सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. डांस में सपना का अंदाज काफी कातिलाना नजर आ रहा है. सपना के डांस को काफी पसदं किया जा रहा है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की लाइफ का इन दिनों बेहतरीन टाइम चल रहा है. सपना जल्द बॉलीवुड फिल्म दोस्ती के साइड इफ्केट्स से डेब्यू करने वाली हैं. इसके साथ ही सपना के गाने भी यूट्यूब पर तहलका मचा रहे हैं. सपना का गाना छोरी 96 की और सुपरस्टार को काफी पसंद किया जा रहा है. सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी हैं बिग बॉस में आने के बाद रंग ढंग बदल गये हैंं. सपना के मेकओवर के फोटो अक्सर वायलर होता रहता है. सपना कुछ समय पहले रैंप वॉक करती नजर आईं है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भोजपुरी फिल्मों में भी डांस करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सपना बॉलीवुड फिल्म नानू की जानू में आइटम सॉन्ग करती नजर आईं है. सपना चौधरी अपने लटके झटके के अलावा अपनी कातिलाना अदाओं के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. सपना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस काफी खूश हैं.

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Desi Hot Thumkas on Haryanvi Song Pyar Aur Dosti Nibhan Janu Su, Watch Video

https://www.instagram.com/p/Bnzx6Z-Hk-I/?taken-by=itssapnach0udhary

Photo: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के सेक्सी ठुमकों के बाद सामने आया रेड ड्रेस में कातिलाना लुक

Video: सपना चौधरी के सुपर स्टार सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया

https://youtu.be/DsPX4n85Tug

Tags

Advertisement