Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस वीडियो का कहर, लगाए बंदी बोलेगी के ना सॉन्ग पर ठुमके

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस वीडियो का कहर, लगाए बंदी बोलेगी के ना सॉन्ग पर ठुमके

सपना चौधरी हरियाणवी सुपरहिट सॉन्ग अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, एक बार फिर बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी हरियाणवी गाने बंदी बोलेगी के न सॉन्ग पर नाचती नजर आ रही है. देखिए सपना चौधरी लेटेस्ट डांस वीडियो, सपना चौधरी डांस, सपना चौधरी सेक्सी डांस वीडियो, सपना चौधरी हॉट वीडियो, सपना चौधरी इंस्टाग्राम डांस वीडियो.

Advertisement
haryanvi dancer Sapna Choudhary
  • September 19, 2018 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर सेक्सी डांस वीडियो वायरल हो रहा है. सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस यूट्यूब पर भी खूब धमाल मचा रहा है. इस डांस वीडियो में सपना चौधरी साड़ी पहने हुए है. अक्सर आपने सपना चौधरी को सेक्सी सूट, साड़ी में ही देखा होगा लेकिन सपना चौधरी हरियाणवी सुपरहिट सॉन्ग बंदी बोलेगी के न पर ऐसा सुपर हॉट डांस नहीं देखा होगा.

सपना चौधरी इस डांस वीडियो में हरियाणवी गाने बंदी बोलेगी के ना सॉन्ग पर नाच रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो सपना चौधरी के भाई की शादी का है. इस दौरान सपना चौधरी अपने भाई की शादी में साड़ी वाले अंदाज में दिखीं. इस वीडियो में सपना पहले तो फैंस के साथ नाचती दिखाई दे रही हैं लेकिन फिर सपना जोश में आकर सभी लोगों को थोड़ा दूर होने के लिए कहती हैं और खुद जबरदस्त डांस करने लगती हैं.

बता दें सपना चौधरी के लाखों वीडियो यूट्यूब पर है जो आए दिन ट्रेंडिंग वीडियों में छाए रहते हैं. सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म के लिए भी आइटम डांस कर चुकी हैं. बिग बॉस सीजन 11 में भी सपना चौधरी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. तेरी आंख्या का यो काजल, सॉलिड बॉडी, यार तेरा चेतक पर चाले समेत कई गाने हैं जिसमें सपना चौधरी ने खूब लोकप्रियता हासिल की.

https://www.instagram.com/p/Bn0m4K3BuPf/?taken-by=isapnachaudhary

Image result for sapna chaudhary inkhabar

Image result for sapna chaudhary inkhabar

जब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिलेर मेहंदी के गाने पर लगाए सेक्सी ठुमके तो देखती रह गई जनता

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों ने जरूर ढाया कहर लेकिन अब उनके इस सेक्सी अंदाज पर भी मर मिटेंगे आप

https://www.youtube.com/watch?v=ixpUBc5msvc

Tags

Advertisement