Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को मिली पहली बॉलीवुड फिल्म, इस हीरो के साथ आएंगी नजर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को मिली पहली बॉलीवुड फिल्म, इस हीरो के साथ आएंगी नजर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर फिल्म की जानकारी दी है. सपना चौधरी 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' फिल्म में विक्रांत आनंद के साथ नजर आने वाली हैं.

Advertisement
sapna-chouwdry
  • September 9, 2018 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपने देसी ठुमके को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन अब सपना चौधरी को लेकर खबर आ रही हैं कि, वह जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां बता दें कि, सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में सपना चौधरी अपनी फिल्म के हीरो के साथ नजर आ रही हैं. सपना की फिल्म का नाम है, ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’. सपना ने अपनी फिल्म के किल्प बोर्ड की फोटो भी शेयर की है.

फोटो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है dosti ke side effects. फिल्म के हीरो की बात करें तो फिल्म में विक्रांत आनंद उनके साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ ‘कसौटी जिंदगी की’ के जुबैर खान और अंजू जाधव भी नजर आएंगे. फिल्म की लॉन्चिंग के लिए प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें फिल्म की कास्ट भी शामिल हुई. मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ को जोयल डैनियल द्वारा निर्मित और हादी अली अब्रार द्वारा निर्देशित किया जाएगा. 

बता दें कि, बिग बॉस 11 में आने के बाद से ही हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के लिए फिल्मों के ऑफर आने शुरु हो गये थे. सपना बतौर आइटम डांस बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. सपना नानू की जानू फिल्म में आइटम डांस करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सपना चौधरी भोजपुरी फिल्मों में भी आइटम नंबर करके धमाल मचा चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BneKEiJhv3o/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

https://www.instagram.com/p/BmzhBnihRMK/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

https://www.instagram.com/p/BmyHrXwBtnr/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

https://www.instagram.com/p/BmvfQdHBNyY/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

https://www.instagram.com/p/BlFgWSJjuh4/?hl=en&taken-by=itssapnachoudhary

ठुमके छोड़ सपना चौधरी ने थामी गाड़ी की स्टेयरिंग, सड़क पर संगीत का लुफ्त उठाते निकली सवारी

VIDEO: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी का गाना छोरी 96 की रिलीज, यूट्यूब पर लगाई आग

https://youtu.be/SQ9ONZnbXAw

Tags

Advertisement