चंढीगढ़. मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर मानुषी छिल्लर ने देश का नाम रौशन कर दिया. लेकिन लगता है मानुषी छिल्लर पर राजनीति होती नजर आ रही है. दरअसल हरियाणा के पूर्व और तत्कालीन मुख्यमंत्री के बीच मानुषी छिल्लर को लेकर मुंह जबानी जंग छिड़ गई है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि दूसरे स्वर्ण विजेता ओलंपिक खिलाड़ियों की तरह मानुषी छिल्लर को भी 6 करोड़ रुपये, घर और नौकरी दी जानी चाहिए.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का कहना है कि मानुषी छिल्लर ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है इसीलिए उन्हें भी स्वर्ण विजेताओं की तरह नवाजा जाना चाहिए. इस बयान के बाद हरियाणा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा जी ने जो कहा है यह उनकी प्रकृति और उनका स्वभाव है, क्योंकि उनकी सोच घर-बार और पैसों तक ही सीमित है. व्यक्ति को इन सबसे ऊपर उठकर सोचना चाहिए.
इस बयानबाजी के बाद दोबारा जब पूर्व सीएम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को भटकाने की बजाए सीएम साहब को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि मानुषी सम्मान देने योग्य है. हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा की छोरी ने देश का नाम रौशन किया है. और सभी महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए. गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर ने 2017 का मिस वर्ल्ड का खिताब जीत था. जिसके बाद अभी तक मानुषी को शुभकामनाएं मिल रही है. हाल में ही मानुषी छिल्लर को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी ट्वीटर पर मानुषी को शुभकामनाएं दी थी. जिसके बाद पहली बार हिंदी में ट्वीट कर मानुषी ने धन्यवाद दिया था.
Manushi Chhillar Video: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ये हुनर देख आप भी हो जाएंगे उनके मुरीद
जब भारत की पहली मिस इंडिया को मोरारजी देसाई ने करवा दिया था गिरफ्तार !
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…