Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhavesh Joshi Superhero teaser: ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का दमदार टीजर रिलीज, हर्षवर्धन कपूर का दिखा एक्शन अवतार

Bhavesh Joshi Superhero teaser: ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का दमदार टीजर रिलीज, हर्षवर्धन कपूर का दिखा एक्शन अवतार

‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर रीड रोल में नजर आएंगे, उनका रोल एक सुपरहीरो का है जो बुराई के खिलाफ लड़ता है. हांलकि इसमें हर्षवर्धन का चेहरा मॉक्स में छुपा हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
  • April 19, 2018 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  हर्षवर्धन कपूर की  फिल्म ‘भावेश जोशी-सुपरहीरो’ का पहला टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन सुपरहीरो के रोल में नजर आंएगे. हालांकि टीजर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है.  बता दें कि ये हर्षवर्धन कपूर के करियर की दूसरी फिल्म है. इस फिल्म के दो पोस्टर और 1 मिनट 25 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है.

टीजर के सीन में हर्षवर्धन का चेहरा नजर नहीं आ रहा. इसमें हर्षवर्धन एक ऐसे सुपरहीरो की भूमिका में हैं जो बुराई के खिलाफ लड़ता है, टीजर में हर्षवर्धन मास्क पहने नजर आ रहे हैं. टीजर में एक्शन के अलावा वॉइसओवर में चल रहा है ‘हीरो पैदा नहीं होते बनता है, 100 बार मर के भी वापस आता है, बस लड़ता है सच्चाई अंसाफ के लिए. बता दें कि फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़की की जिंदगी पर आधारित होगी. फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य ने किया है. मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में हर्षवर्धन से पहले इमरान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात कि गई थी, पर किसी कारण से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.

बता दें कि ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी फिल्म की शूटिंग मंबई की यूनीक लोकेशंस पर की गई है. विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया कि हर्षवर्धन के साथ काम करके काफी मजा आया. मुझे खुशी है हर्षवर्धन इस फिल्म का हिस्सा बने. ये फिल्म हर्ष के करियर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि ये फिल्म हिट साबित नहीं हुई थी. हर्षवर्धन बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हैं. अब देखने ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है. 

मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा, बेड पर कौन सी है उनकी पसंदीदा सेक्स पोजीशन

सुष्मिता सेन ने कथित बॉयफ्रेंड रिकी मार्टिन के साथ शेयर की अपनी ये पुरानी फोटो

 

 

Tags

Advertisement