Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Harsh Varrdhan Kapoor: हर्षवर्धन ने डेविड बेहकम संग साझा की तस्वीरें, ट्रोलर को एक्टर ने दिया करारा जवाब

Harsh Varrdhan Kapoor: हर्षवर्धन ने डेविड बेहकम संग साझा की तस्वीरें, ट्रोलर को एक्टर ने दिया करारा जवाब

नई दिल्लीः अनिल कपूर के बेटे अभिनेता हर्षवर्धन अब तक कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके है। एक्टिंग के साथ वह अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। वे अक्सर ट्रोल करने वालों को अपने खास अंदाज से मुंह बंद कर देते हैं। गुरुवार (16 नवंबर) को हर्ष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) […]

Advertisement
Harsh Varrdhan Kapoor: हर्षवर्धन ने डेविड बेहकम संग साझा की तस्वीरें, ट्रोलर को एक्टर ने दिया करारा जवाब
  • November 17, 2023 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अनिल कपूर के बेटे अभिनेता हर्षवर्धन अब तक कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके है। एक्टिंग के साथ वह अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। वे अक्सर ट्रोल करने वालों को अपने खास अंदाज से मुंह बंद कर देते हैं। गुरुवार (16 नवंबर) को हर्ष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिस पर एक शख्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अभिनेता ने एक्स यूजर्स को ताबतोड़ जवाब दिया।

हर्षवर्धन ने डेविड बेहकम संग साझा की थी तस्वीरें

बता दें, हाल ही में डेविड भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल विश्व कप मैच देखने के लिए भारत पहुंचे थे। मैच के बाद डेविड ने सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की ओर से उनके सम्मान में उनके आवास पर आयोजित एक हाउस पार्टी में भाग लिया। इसी पार्टी की एक तस्वीर हर्ष ने एक्स अकाउंट पर साझा की थी। सोशल मीडिया पर अपने फैन-बॉय मोमेंट को साझा करते हुए हर्ष ने लिखा, “पिछली रात डेविड बेकहम से मिला उनसे यूनाइटेड क्लब की स्थिति के बारे में बात हुई इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता।”

हर्षवर्धन ने दिया करारा जवाब

हर्ष के तस्वीर साझा करने के बाद नेटिजन्स के एक वर्ग ने एक्टर को अपनी शुभकामनाएं दीं । हालांकि, कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की। जब एक यूजर ने पूछा, कि तू है कौन? इस पर हर्ष ने ट्रोलर को जवाब दिया। हर्षवर्धन ने लिखा, भाई वो मेरे घर पे आया तू कौन है?

यह भी पढ़ें – http://Frozen 4: ‘फ्रोजन 3’ के साथ ‘फ्रोजन 4’ पर भी हो रहा है कार्य, डिज्नी के सीईओ ने दी जानकारी

Advertisement