• होम
  • मनोरंजन
  • हरजिंदर सिंह धामी को है कंगना रनौत से दिक्कत, नहीं होने देंगे इमरजेंसी रिलीज

हरजिंदर सिंह धामी को है कंगना रनौत से दिक्कत, नहीं होने देंगे इमरजेंसी रिलीज

एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर 'इमरजेंसी' को पंजाब में रिलीज न करने की मांग की है। एसजीपीसी के इस पत्र में लिखा है कि यह फिल्म पंजाब में रिलीज न हो।

emergency movie release
  • January 16, 2025 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना का नाम उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की वजह से सुर्खियों में है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने से पहले ही लगातार विवादों में घिरती जा रही है। अब कंगना रनौत की फिल्म को लेकर पंजाब में विवाद शुरू हो गया है। एसजीपीसी ने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए सीएम भगवंत मान को पत्र भी लिखा है।

पंजाब में मचा बवाल

एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में रिलीज न करने की मांग की है। एसजीपीसी के इस पत्र में लिखा है कि यह फिल्म पंजाब में रिलीज न हो। इस फिल्म की रिलीज से पंजाब में हालात खराब हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पंजाब में रिलीज होती है तो एसजीपीसी इसका पूरी तरह से विरोध करेगी।

डिप्टी कमिश्नरों को भेजे पत्र

हरजिंदर सिंह धामी की मानें तो कंगना की फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। यह फिल्म सिखों के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाएगी। ऐसे में इसे पंजाब में बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है और पंजाब के अलग-अलग शहरों के सिनेमाघरों में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ पंजाब के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी कंगना की फिल्म पर बैन लगाने के लिए पत्र भेजे गए हैं।

बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ पर बैन

दूसरी ओर, कल खबर आई कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को भी बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ को बैन करने की मुख्य वजह भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दे हैं। कंगना रनौत की फिल्म रिलीज होने से पहले ही ‘इमरजेंसी’ को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन यह फिल्म कल यानी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। लोगों की निगाहें फिल्म की कमाई पर भी टिकी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

सैफ अली खान पर हमले को लेकर अस्पताल ने जारी किया स्टेटमेंट, एक्टर की सर्जरी जारी, फैंस मांग रहे सलामती की दुआ