हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी इन दिनों बॉलीवुड में अपने आइटम डांस नंबर से धूम मचा रही है. लेकिन आज भी उनके तेरी आंख्या का यो काजल, हट जा ताऊ गाने यूट्यूब पर खूब देखे जा रहे है. सपना चौधरी के तेरी आंख्या का यो काजल को फैंस 26 करोड़ से ज्यादा बार देख चुके है जो यूट्यूब पर उनके सबसे हिट गानों में से एक है. इसके अलावा उनका गाना हट जा ताऊ भी पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी सिंगर, डांसर और अब एक्ट्रेस सपना चौधरी ने बीते दिन अपना 28वां जन्मदिन खूब लटके झटकों और परिवार के साथ डांस कर मनाया. हरियाणवी गानों पर अपने गजब डांस मूव्स के लिए फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को बड़ी पहचान दिलाई सलमान खान के शो बिग बॉस 11 ने. बिग बॉस के घर के अंदर भी सपना ने अपने देसी डांस मूव्स से फैंस के साथ ही बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर- डायरेक्टर रेमो डिसूजा को तक इंप्रेस कर डाला था. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हिट गाना तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जा चुका है.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ब्लैक और पिंक सलवार सूट पहन स्टेज शो पर गाने के जबरदस्त बोल पर अपनी अदाओं और लटके झटकों से गजब डांस करते हुए नजर आ रही है. ये उनके लटके झटकों का ही असर है कि इस गाने को अब तक 26 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है. इसके अलावा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हट जा ताऊ गाना (Haryanvi Best Song Hatja Tau Pachhe Ne) भी खूब फेमस है जो हर शादी में डीजे पर बजता हुआ सुनाई देगा.
पिंक लहंगे में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने कातिलाना डांस से फिल्म वीरे की वेडिंग में नया आइटम का तड़का लगाया. हट जा ताऊ गाने को 51,302,053 लोगों ने पसंद किया है. तो वहीं उनके पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे गाने को 29,331,574 सपना के फैंस देख चुके है. वहीं उनका एक और वीडियो तेरी बंदूक चालगी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है जिसे अबतक 2 करोड़ लोग देख चुके है. पीले सूट में सपना का बंदूक डांस उनके फैंस को मार गिराने का काम कर रहा है. वहीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हिट गाना मैना हरियाणवी को उनके फैंस अब तक 3.3 करोड़ बार सुन चुके हैं. वाकई सपना चौधरी के चाहनें वालों की कोई कमी नहीं है.
सपना चौधरी के लेटेस्ट डांस वीडियो को देख फैंस बोले- तेरे नजर लग जाएगी
https://youtu.be/SKU2lZRP71c
https://youtu.be/SQ9ONZnbXAw
https://youtu.be/OgBaV1H5Oqk