Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा अपने बेस्टी के साथ आउटिंग पर, वायरल हुईं कुछ खास तस्वीरें और वीडियो!

हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा अपने बेस्टी के साथ आउटिंग पर, वायरल हुईं कुछ खास तस्वीरें और वीडियो!

नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ नताशा स्टेनकोविक रविवार को अपने बेस्टी अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्पॉट की गईं. नताशा को मुंबई में एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ खास वक्त बिताते अक्सर देखा गया. उनकी आउटिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. नताशा और अलेक्जेंडर दोनों काफी चर्चा […]

Advertisement
  • November 4, 2024 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ नताशा स्टेनकोविक रविवार को अपने बेस्टी अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्पॉट की गईं. नताशा को मुंबई में एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ खास वक्त बिताते अक्सर देखा गया. उनकी आउटिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. नताशा और अलेक्जेंडर दोनों काफी चर्चा में बने हुए है.

नताशा-अलेक्जेंडर दिखे एक साथ

इस दौरान नताशा ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को स्लिंग बैग और मैचिंग चप्पल के साथ पूरा किया. नताशा ने खुले बाल और नो मेकअप लुक कैरी किया था. अलेक्जेंडर की बात करें तो वह ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आए. दोनों बेहद कूल लग रहे थे. इससे पहले भी नताशा को अलेक्जेंडर के साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया था. दोनों ने साथ में दिवाली पार्टी भी अटेंड की थी. हम साथ में जिम भी जाते हैं. नताशा ने अलेक्जेंडर का परिचय एक दोस्त के रूप में कराया. मालूम हो कि अलेक्जेंडर के एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या

नताशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी शादी क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. हालाँकि, उनकी शादी नहीं चल पाई. हार्दिक और नताशा ने इसी साल जुलाई में अलग होने का ऐलान किया था. अब नताशा अपने काम पर बहुत फोकस कर रही हैं. वह म्यूजिक वीडियो भी कर रही हैं. हार्दिक पंड्या से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी के साथ कुछ समय तक रिलेशनशिप में थी.

Also read…

अमेरिका ने भारतीयों पर लगाया नौकरियां छीनने का आरोप, चुनाव में बेरोजगारी बनी बड़ा मुद्दा

Advertisement