Hardik Pandya KL Rahul Controversy: टीवी शो कॉफी विद करण के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
नई दिल्ली. Hardik Pandya kl Rahul Controversy: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या को मंहगा पड़ सकता है. इस चैट शो के बाद दोनों क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर काफी कमेंट्स किए, वहीं केएल राहुल ने भी काफी विवादित बातें की. कॉफी विद करण चैट शो में दोनों खिलाड़ियों द्वारा की गई टिप्पणी के बाद बोर्ड और प्रशासनिक समिति (सीओए) के चीफ विनोद राय ने दोनों क्रिकेटरों के उपर दो वनडे मैचों के बैन लगाने की सिफारिश की है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है, प्रशासनिक समिति से यह सवाल किया है कि क्या इन खिलाड़ियों ने शो में जाने के लिए अनुमति ली थी. उन्होंने लिखा है कि क्रिकेट प्लेयर्स के कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के अनुसार किसी भी शो में जाने के लिए उन्हें अनुमति लेना आवश्यक होता है. क्या उन्होंने ऐसी कोई परमिशन ली थी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है. ताकि भविष्य में कोई खिलाड़ी इस तरह की हरकत न करे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जाना है. लेकिन अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं विराट कोहली ने इस को खिलाड़ियों की निजी राय बताया है.
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 9, 2019