नई दिल्ली. भारतीय मूल की कनाडाई रैपर, सिंगर और लिरिसिस्ट हार्ड कौर ने भारतीयों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई है. बॉलीवुड में मुव योर बॉडी, टल्ली, कारा फनकारा समेत कई और गाना गाने वालीं हार्ड कौर बीते दिनों काफी विवाद में आ गई थीं जब उन्होंने खालिस्तान की मांग करते हुए समर्थन का दावा किया था. हार्ड कौर अक्सर विवादित बयान देते रहती हैं, जिसके लिए उनकी भारत में काफी आलोचना होती रहती है. बीते दिनों भारत में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. अब हार्ड कौर ने भारतीयों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र यानी यून में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके खिलाफ भारत में जानबूझकर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है जो कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. साथ ही हार्ड कौर ने ये भी कहा है कि उन्हें भारत के कुछ लोग बलात्कार की भी धमकी देते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के एक महीने बाद रैपर हार्ड कौर ने एक और विवाद खड़ा किया था. तभी से हार्ड कौर अपने इंस्टाग्राम पर खालिस्तान समर्थक प्रचार पोस्ट कर रही हैं और कथित रूप से सिखों के लिए एक अलग मातृभूमि के लिए सिखों द्वारा जस्टिस (एसएफजे) के लिए चलाए जा रहे अलगाववादी रेफरेंडम 2020 अभियान में शामिल हो गई हैं.
अपने इंस्टाग्राम वीडियो में, वह जस्टिस की पंजाब रेफरेंडम 2020 खालिस्तान की टी शर्ट पहने सिखों का समर्थन करते हुए कैप्शन पोस्ट करती नजर आती हैं. उनके एक गाने के संगीत में, पारंपरिक सिख गायक तरसेम सिंह मोरनवाली ने मारे गए उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की प्रशंसा की थी. उससे पहले एक और वीडियो में, वह लोगों से नवंबर में जनमत संग्रह में वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दे रही थीं.
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…