Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Valentine Day 2018: इन बॉलीवुड फिल्मों के 10 सबसे रोमांटिक सीन, जिनको देखकर आपका दिल भी कहेगा ईलू ईलू

Happy Valentine Day 2018: इन बॉलीवुड फिल्मों के 10 सबसे रोमांटिक सीन, जिनको देखकर आपका दिल भी कहेगा ईलू ईलू

वैलेंटाइन डे पर हर कपल ने अपने पार्टनर के लिए ये दिन स्पेशल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. आज के दिन हर कपल अपने अंदाज में अपना प्यार जताता है. बॉलीवुड फिल्मों में भी हीरो हीरोइन से अलग अंदाज में प्यार जताते हैं. बॉलीवुड के बेस्ट रोमांटिक सीन देखकर आप भी स्माइल करेंगे.

Advertisement
Happy Valentines Day 2018: 10 Bollywood Famous romantic scene makes your heart melt
  • February 14, 2018 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड की कई फिल्मों में हमने बहुत से रोमांटिक सीन देखे है. जिसमें हीरो हीरोइन को पटाने वा उसका वैलेंटाइन डे स्पेशल बनाने के लिए फूल, गिफ्ट और रिंग का प्रयोग करता है. तो चलिए जानते है 10 बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक सीन

हम दिल दे चुके सनम
बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक है हम दिल दे चुके सनम. यह फिल्म पूरी ही प्यार पर आधारित है. फिल्म में कई ऐसे सीन है जिसे देखकर आप बिना स्माइल करें नही रह सकते है.

ये जवानी है दिवानी
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दिवानी फिल्म भी लव और रिलेशनशिप पर है. इस फिल्म का सबसे रोमांटिक सीन वह है जब रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण को प्रपोज करने आता है. फिल्म का यह सीन युथ को काफी पसंद है.

https://www.youtube.com/watch?v=CMfbzXXpt4Q

जाने तू या जाने ना
जेनेलिया डिसूजा और इमरान खान की फिल्म जाने तू या जाने ना कॉलेज लाइफ आधारित थी. फिल्म के जब इमरान खान जेनेलिया को एयरपोर्ट पर प्रपोज करता है वह काफी रोमांटिक सीन है. हर लकड़ी चाहती है जिसे वो लाइक करती है वो सबके सामने अपने प्यार का इजहार करें.

कुछ कुछ होता है
बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म को हम अपनी लिस्ट में कैसे छोड़ सकते है. शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक है.

जोधा अकबर
ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर का यब सीन आपका दिल जीत लेगा जब अकबर जोधा को प्रपोज करते है. यह सीन पूरी फिल्म में सबसे रोमांटिक और बेस्ट सीन है.

https://www.youtube.com/watch?v=J5TJNf6gBFU

दिल चाहता है
फिल्म में आमिर खान बेपरवाह होते है जिसे प्यार में यकीन नहीं होता है लेकिन जह आकाश को शालिनी से प्यार होता है तो वह अपने घुटनों पर बैठ कर सबके सामने अपनी दिल की बात कहते है जो कि बॉलीवुड का अब तक का सबसे रोमांटिक सीन है.

अनजाना अनजानी
फिल्म में रणबीर कपूर जब पानी में प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज करते है. वह सीन काफी फनी के साथ रोमांटिक भी है.

जन्नत
फिल्म इमरान हाशमी अपनी गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर घुटनों पर बैठ कर प्रपोज करते है जो की बॉलीवुड का अब तक सबसे रोमांटिक सीन है.

लव आज कल
बॉलीवुड की सबसे बिंदास लव स्टोरी आज भी सबके दिलों में है. पूरी फिल्म ही लव पर बेस्ट है लेकिन फिल्म का सबसे रोमांटिक सीन वह जब सैफ अली खान सभी मुश्किलों के बाद दीपिका को प्रपोज करता है और अपने प्यार का इजहार करता है.

मेरे ब्रदर की दुल्हन
फिल्म में जब कैटरीना कैफ इमरान खान को घुटनों पर बैठा कर प्रपोज करता है लेकिन पहले कैटरीना इमरान को बोलती है जो मैं बोल रही हूं उसे बोलों कैटरीना और इमरान ये सीन आपका दिल जीत लेगी.

Video: हेट स्टोरी के रोमांटिक गाने तुम मेरे हो में विवान भटेना और इहाना ढिल्लो का जबरदस्त रोमांस लगा देगा पानी में आग

Happy Valentine Day 2018: ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के 10 सबसे रोमांटिक डायलॉग्स, जिनसे आपको भी प्यार हो जाएगा

 

Tags

Advertisement