Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Republic Day Songs 2019: गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के ये गाने किसी के भी मन में भर सकते हैं देशभक्ति का जोश

Happy Republic Day Songs 2019: गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के ये गाने किसी के भी मन में भर सकते हैं देशभक्ति का जोश

Happy Republic Day Songs 2019: भारत इस साल अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर कोई जानता है कि ये दिन भारत के लिए खास है क्योंकि 26 जनवरी 1950 को पहली बार भारत के संविधान को अस्तित्व मिला था. बॉलीवुड भी इस दिन को हमेशा याद में रखता है और कई देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आती रहती हैं. सुनिए ऐसे ही कुछ देशभक्ति से भरे गाने.

Advertisement
Happy Republic Day Songs 2019
  • January 23, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 26 जनवरी को देश अपना 70वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान अस्तित्व में आया था. इस दिन को तभी से एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है. इस मौके पर दिल्ली में परेड होगी. साथ ही लगभग सभी स्कूल-कॉलेज, कई ऑफिस और कालोनियों में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में देश भक्त‍ि गाने भी सुने जाते हैं. बॉलीवुड में हमेशा से ही देशभक्ति फिल्में बनती आई हैं.

हर साल बॉलीवुड में देशभक्ति पर कोई न कोई फिल्म तो आती ही है. पिछले साल यानि 2018 में भी कई फिल्में आई जिनमें से राजी और गोल्ड भी थीं. लोगों को बाकि फिल्मों से ज्यादा देशभक्ति से भरी फिल्में पसंद आती हैं. इन फिल्मों में गाने भी देशभक्ति के होते हैं. कुछ गानें ऐसे होते हैं जो किसी के भी मन में देशभक्ति जगा सकते हैं. सुनें ऐसे ही गानें जो सालों पुराने हैं लेकिन आज भी लोग इन्हें सुनते और गुनगुनाते हैं जो हमेशा भारत के लिए प्यार, सम्मान और बलिदान को दिखाते हैं.

यहां सुनें देशभक्ति से भरे गाने

गाना- ए वतन तेरे लिए
इसके गायक मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णामूर्ति हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=vYBAi3IOttU

गाना- कर चले हम फिदा जानों तन
इसके गायक मोहम्मद रफी हैं.

गाना- मेरा रंग दे बसंती
इसके गायक सोनू निगम और मनमोहन वारिस हैं.

गाना- ए मेरे वतन के लोगों
इसकी गायिका लता मंगेशकर हैं

गाना- जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया
इसके गायक मोहम्मद रफी हैं

Happy Republic Day 2019 Hindi Shayari: हैप्पी रिपब्लिक डे हिंदी शायरी, मैसेजेस के जरिए अपनों को दे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2019 Images: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर फेसबुक, व्हाट्सएप इमेज मैसेज से दे 26 जनवरी की शुभकानाएं

Tags

Advertisement