Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Republic Day 2019 Celebrities Wishes: 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान, कैटरीना कैफ से लेकर इन सितारों ने फैंस को दीं बधाई

Happy Republic Day 2019 Celebrities Wishes: 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान, कैटरीना कैफ से लेकर इन सितारों ने फैंस को दीं बधाई

Republic Day 2019 Celebrities Wishes: 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सलमान खान, आमिर खान, कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दीं बधाई.

Advertisement
John Abraham Photo
  • January 26, 2019 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में सेलिब्रेटिज भी पीछे नही हैं. सोशल मीडिया पर एक के बाद कई सेलिब्रेटिज ने गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. आज के ही दिन सन 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था और हमारे देश भारत को गणतंत्र घोषित किया किया गया था. एक तरफ इस वक्त नई दिल्ली में राजपथ पर तिरंगा लहरा रहा है. सेना के तमाम विंग अपनी- अपनी क्षमताओं का देशवासियों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही देश पर गुमान कर रहे आम लोग हों या फिर सेलेब्रेटिज सभी अपनी- अपनी तरह से देश के गणतंत्र की खुशियां मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वक्त गणतंत्र दिवस की बधाइयों का दौर चल रहा है. अब तक कई सेलिब्रेटिज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सलमान खान, आमिर खान, कटरीना कैफ,  विक्की कौशल, अजय देवगन, जॉन अब्राहम, स्वरा भास्कर, कृति सेनन हों या फिर करिश्मा तन्ना और कपिल शर्मा जैसे स्टार्स सबने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत का टीजर कल ही रिलीज हुआ है.  टीजर में सलमान खान देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. अजय  देवगन, जॉन अब्राहम जैसे एक्ट्रर्स ने कई देशभक्ति फिल्मों में काम किए हैं और दर्शकों ने उनके काम को खूब सराहा भी है. कटरीना कैफ अभी देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. तो वहीं एक्टर विक्की कौशल की हाल ही में आई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने शानदार अभिनय किया और दर्शकों ने उनके काम को सराहा है.

70th Republic Day 2019 Parade: इस साल 70वें गणतंत्र दिवस पर नजर आएंगी 22 झांकियां, 11 साल बाद CISF की झांकी परेड में शामिल

Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस पर दिखी नारी शक्ति, राजपथ पर पहली बार असम राइफल्स के महिला दस्ते ने दुनिया को दिखाई ताकत

https://www.instagram.com/p/BtFgmPGFVCh/

https://twitter.com/aamir_khan/status/1089029469166157824

https://www.instagram.com/p/BtFak2uATHN/

https://www.instagram.com/p/BtFMcGuFrHl/

https://www.instagram.com/p/BtFc4fdArCy/

https://www.instagram.com/p/BtFbjacAmXc/

Tags

Advertisement